रेप केस में जेल जा चुका पति ने अपनी ही पत्नी का बन गया कातिल, जानिए क्या है पूरा मामला

News MP Live
Google News
Follow Us
---Advertisement---

मध्यप्रदेश के उर्जाधानी सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत धौहनी गाँव के जंगल में एक महिला की मौत हो गई। उसका पति मामूली रूप से घायल है। दोनों इंदौर से बाइक पर सवार होकर सिंगरौली जा रहे थे। उसी दौरान हादसे का शिकार हो गए, इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई जबकि उसके पति को मामूली चोटें आई है, वहीँ इस मामले में मृतिका के परिजनों ने हत्या का आरोप उसके पति पर लगाया है. फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच में जुट गई है,

पहले रेप केस इसके बाद हुई शादी

सरई थाना पुलिस के मुताबिक, रिया राय और दिलीप जायसवाल के बीच 2019 से प्रेम संबंध थे। रिया ने दिलीप के ऊपर रेप का मामला दर्ज भी कराया था। इसमें दिलीप 3 महीने जेल में रहा। फिर रिया ने ही दिलीप की जमानत कराई थी।

दिलीप के जेल से बाहर आने के बाद 28 सितंबर 2019 को दोनों ने जबलपुर में कोर्ट मैरिज कर ली, तब से दोनों एक साथ रह रहे थे। एक महीने पहले रिया, दिलीप को लेकर अपने भाई के पास इंदौर चली गई। वहां से 4 जुलाई को अपने गांव बरका (सिंगरौली) के लिए रवाना हुए थे, जहां रविवार रात करीब 11 बजे यह घटना हो गई।

मृतिका के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रिया की मां रेणु राय का आरोप है कि मेरी बेटी की हत्या उसके पति दिलीप ने की है। पहले उसने बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर कोर्ट मैरिज की। फिर उसे शराब पीकर प्रताड़ित करने लगा। बेटी ने विरोध किया तो उसे इस तरह मार डाला।

वहीँ उसके भाई रिकी राय ने भी आरोप लगाया है कि दिलीप इंदौर में रहते हुए मेरी बहन को लगातार प्रताड़ित करता था। परिवार से बातचीत करने के लिए रोकता था। इसके अलावा दिलीप के घरवाले उसे फोन कर कहते थे कि लड़की को तुम छोड़ दो। लौट आओ। हम संभाल लेंगे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था।

रिकी के मुताबिक, रिया और दिलीप एक बैग और एक हेलमेट लेकर इंदौर से जबलपुर के लिए बुलेट से 4 जुलाई को सुबह 10.30 बजे निकले थे। दोपहर 3 बजे दोनों भोपाल पहुंचे। इस दौरान हम लोगों की बातचीत हुई। फिर 4 जुलाई को ही रात 9.30 बजे दोनों जबलपुर पहुंचे। वहां होटल में एक कमरा ले लिया। बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि कल निकलेंगे। फिर 6 जुलाई की दोपहर 12 बजे बात हुई, तब दोनों लोगों ने कहा कि अब सिंगरौली के लिए निकल रहे हैं।

रिकी ने कहा- यह पूरी तरह से साजिश है। मेरी बहन को मारा गया है। आज सोमवार को बहन रिया को स्कूल में अतिथि शिक्षक के पद पर जॉइन करना था, इसीलिए इंदौर से दोनों चले गए थे।

फिNews MP Liveलहाल चितरंगी थाना प्रभारी ने इस मामले में कहा कि हत्या है या फिर हादसा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा, फिलहाल पुलिस मामले को हर एक एंगल से जांच कर रही है.

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment