Political News: कर्नाटक में सियासी तूफान से पहले दिल्ली दरबार में हाजिरी, DK और CM की मुलाकात से बढ़ा सस्पेंस

By: MPLive Team

On: Wednesday, July 9, 2025 2:33 PM

Political News: कर्नाटक में सियासी तूफान से पहले दिल्ली दरबार में हाजिरी, DK और CM की मुलाकात से बढ़ा सस्पेंस
Google News
Follow Us
---Advertisement---

कर्नाटक की सियासत में इन दिनों फेरबदल की अटकलें जोर पकड़ रही हैं। इसी बीच उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार दिल्ली पहुंच गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी दोपहर बाद दिल्ली पहुंचने वाले हैं। डीके शिवकुमार ने केंद्रीय वन मंत्री और जल शक्ति मंत्री से मुलाकात की है जबकि सिद्धारमैया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने वाले हैं। इन दोनों नेताओं की एक साथ दिल्ली में मौजूदगी से अटकलों को हवा मिल गई है कि कर्नाटक में कुछ बड़ा बदलाव होने जा रहा है। हालांकि डीके शिवकुमार ने इन सभी अटकलों को सिरे से नकार दिया है।

CM बनने की चर्चा पर डीके शिवकुमार का जवाब

जब डीके शिवकुमार से पूछा गया कि क्या कर्नाटक में बारी-बारी से मुख्यमंत्री बनने का कोई प्लान है तो उन्होंने कहा कि यह सब बातें सिर्फ आपकी आंखों और कानों में हैं, मेरी नजरों में ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि कर्नाटक में कैबिनेट में किसी तरह के फेरबदल की कोई योजना नहीं है। पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला से मुलाकात को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी को मजबूत करने की तैयारी का हिस्सा है। राज्य में 30 से 40 जिलों में कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष बनाए जाने हैं और यह पूरी कवायद उसी दिशा में है। इसे कैबिनेट में बदलाव की तैयारी कहना गलत होगा।

Political News: कर्नाटक में सियासी तूफान से पहले दिल्ली दरबार में हाजिरी, DK और CM की मुलाकात से बढ़ा सस्पेंस

प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद राहुल से मिलेंगे शिवकुमार

सूत्रों के मुताबिक, डीके शिवकुमार ने मंगलवार सुबह 10 जनपथ पर प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी। इसके बाद अब वे बुधवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी से भी मिलने वाले हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि शिवकुमार पार्टी आलाकमान को राज्य की राजनीति की जमीनी हकीकत से अवगत करा रहे हैं। लेकिन उनके लगातार नेताओं से हो रही मुलाकातों से पार्टी के अंदर चल रहे समीकरणों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

सिद्धारमैया बोले- मैं पांच साल तक मुख्यमंत्री रहूंगा

कैबिनेट फेरबदल की चर्चा के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने साफ कर दिया है कि वह पांच साल तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और सरकार मजबूत चट्टान की तरह पांच साल चलेगी। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या वे पूरे कार्यकाल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे तो उन्होंने कहा, “हां बिल्कुल, इसमें कोई शक नहीं है। आपको क्यों संदेह हो रहा है?” वहीं दूसरी ओर डीके शिवकुमार ने भी पार्टी में किसी असंतोष की बात को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुट है और हम मिलकर राज्य को आगे बढ़ा रहे हैं।

For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment