Morena News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिला अस्पताल में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। परिजनों ने अस्पताल परिसर में एक पेड़ पर खून की बोतल टांगी और महिला को खून चढ़ाया। महिला के शरीर पर दो ग्राम खून देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। खून की बोतल चढ़ाने के बाद डॉक्टरों ने महिला को तुरंत ग्वालियर रेफर कर दिया। बीमार महिला और उसके परिजन ग्वालियर जाने को तैयार नहीं थे।
दरअसल, जिले के सबलगढ़ पूंछरी गाँव की रहने वाली पुष्पा नाम की महिला को रक्तस्राव की समस्या है। परिजन पहले ही बीमार महिला का मुरैना और ग्वालियर में इलाज करा चुके हैं। शरीर में खून बहुत कम होने के कारण बीमार महिला का रंग और भी पीला पड़ गया था।
ओझा के पास भी गए
परिजन महिला को ठीक कराने के लिए एक ओझा के पास भी गए। अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी और लोगों के समझाने के बाद बीमार महिला और उसके परिजन ग्वालियर जाने को तैयार हुए। डॉक्टरों ने एम्बुलेंस की व्यवस्था की और बीमार महिला को ग्वालियर अस्पताल ले जाया गया।