MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर-बैतूल स्टेट हाईवे पर चलती गाड़ी से चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है और बदमाशों की तलाश कर रही है।
बदमाश ट्रक में घुसे और बाइक पर कूद गए
यह घटना बागली से आ रहे इंदौर-बैतूल हाईवे मार्ग पर एक चलते ट्रक से दो बदमाशों द्वारा चोरी करने की है। वायरल वीडियो में दोनों बदमाश चलते ट्रक से चोरी करते नजर आ रहे हैं। बेखौफ होकर, दिनदहाड़े बदमाश पीछे से चलते ट्रक में घुसे और दो बोरियाँ निकालकर सड़क पर फेंक दीं। ट्रक के पीछे बाइक चला रहा दूसरा बदमाश चोरी की बोरियाँ फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद, चोरी के लिए ट्रक में घुसा बदमाश बाइक पर कूद गया।
वायरल वीडियो इंदौर के बैतूल हाईवे
दरअसल, वायरल वीडियो इंदौर के बैतूल हाईवे और कमलापुर थाना क्षेत्र के गुराड़िया फाटा और भमोरी फाटा के बीच का है। ट्रक के पीछे चल रहे दूसरे वाहन के चालक ने चोरी का वीडियो बना लिया।
एसडीओपी सृष्टि भार्गव ने बताया कि घटना कब और कहाँ हुई, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा। अभी तक किसी भी फरियादी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।