IT Raid in Ratlam: आयकर विभाग ने सोमवार को मध्य प्रदेश के रतलाम में छापेमारी की। यह छापेमारी एक कर सलाहकार (Tax Advisor) के बंगले पर की गई। जहाँ 12 से ज़्यादा अधिकारी दस्तावेज़ों की जाँच में जुटे थे।
जीएसटी चोरी का है मामला
मामला जीएसटी चोरी का बताया जा रहा है। इसकी सूचना आयकर अधिकारियों को दी गई। सुबह होते ही बड़ी संख्या में अधिकारी बैंक कॉलोनी स्थित कर सलाहकार सुरेश गुप्ता के बंगले और कार्यालय पहुँच गए।
घर और कार्यालय, फाइलों और दस्तावेज़ों की तलाशी
आयकर टीम उनके घर और कार्यालय, फाइलों और दस्तावेज़ों की तलाशी ले रही है। रतलाम के साथ-साथ मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में भी आयकर की छापेमारी चल रही है। ये छापेमारी ज्वैलर्स, उनसे जुड़े सीए और डॉक्टरों के घरों पर की जा रही है। जहाँ बड़ी जानकारी सामने आने की उम्मीद है।