बॉलीवुड स्टार कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा माता-पिता बन गए हैं। इस जोड़े ने एक नन्ही परी का स्वागत किया है। शादी के 2 साल बाद, अभिनेत्री ने मंगलवार रात, 15 जुलाई को एक बच्ची को जन्म दिया। इस जोड़े ने इसी साल 28 फरवरी को अपने प्रशंसकों के साथ गर्भावस्था की खबर साझा की थी।
#KiaraAdvani and #SidharthMalhotra have been blessed with a baby girl.
Very big congratulations both 🤌#KiaraAdvani and #SidharthMalhotra
For Baby girl 🥰 pic.twitter.com/a9DfrGScC6— Hindi News (@Newsmplive_25) July 15, 2025
फरवरी में की गई घोषणा
एक रिपोर्ट के अनुसार, कियारा आडवाणी ने मुंबई के रिलायंस अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है। वहीं, माँ और बेटी दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। यह खबर मिलने के बाद, ये प्रशंसक इस जोड़े को बधाई दे रहे हैं।
28 फरवरी को गर्भावस्था की घोषणा करते हुए, इस जोड़े ने एक तस्वीर साझा की। जिसमें दोनों हाथों में छोटे मोज़े पकड़े हुए थे। इस तस्वीर को साझा करते हुए कियारा आडवाणी ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार जल्द ही आ रहा है।’
सिद्धार्थ और कियारा का वर्कफ्रंट
कार्य जगत की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नज़र आएंगे। इसके साथ ही कियारा आडवाणी फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आएंगी जो 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है।