iPhone पर संकट! चीन में बने डिस्प्ले वाले मॉडल्स की अमेरिका में बिक्री पर बैन

By: MPLive Team

On: Thursday, July 17, 2025 2:28 PM

iPhone पर संकट! चीन में बने डिस्प्ले वाले मॉडल्स की अमेरिका में बिक्री पर बैन
Google News
Follow Us
---Advertisement---

अमेरिकी इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन (ITC) ने चीन में बने डिस्प्ले वाले iPhone मॉडल्स की अमेरिका में बिक्री पर रोक लगा दी है। इस फैसले से एप्पल को बड़ा नुकसान हो सकता है, खासकर उसके अफॉर्डेबल यानी कम कीमत वाले आईफोन मॉडल्स की बिक्री पर। हालांकि एप्पल का कहना है कि यह प्रतिबंध उसके कारोबार को प्रभावित नहीं करेगा।

OLED तकनीक पर दो दिग्गजों की जंग

इस मामले की जड़ में है OLED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी जिसे लेकर दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग और चीनी कंपनी BOE के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है। सैमसंग का आरोप है कि BOE ने उसकी OLED पैनल तकनीक चुराई है। इसी के चलते ITC ने यह सख्त कदम उठाया और BOE के डिस्प्ले वाले iPhone की बिक्री और प्रचार दोनों पर रोक लगा दी है।

iPhone पर संकट! चीन में बने डिस्प्ले वाले मॉडल्स की अमेरिका में बिक्री पर बैन

iPhone 15 से लेकर iPhone 17 तक पर असर

एप्पल साल 2023 से अपने अफॉर्डेबल आईफोन मॉडल्स में BOE के OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल कर रहा है। iPhone 15 और iPhone 15 Plus से शुरू होकर अब iPhone 16 और iPhone 16 Plus तक इन डिस्प्ले का उपयोग जारी है। यही नहीं iPhone 17 सीरीज़ में भी BOE की डिस्प्ले इस्तेमाल होने की खबरें हैं। ऐसे में इस बैन से iPhone 17 का लॉन्च भी टल सकता है।

Apple ने दी सफाई, बोले- हमें फर्क नहीं पड़ेगा

Apple ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वह इस कानूनी लड़ाई का हिस्सा नहीं है इसलिए उनके उत्पादों पर कोई असर नहीं होगा। कंपनी का कहना है कि वह वैकल्पिक सप्लायर की मदद से अपना प्रोडक्शन और सप्लाई सुचारू रखेगी। फिलहाल यह प्रतिबंध अस्थायी है और इस पर अंतिम फैसला नवंबर 2025 में आएगा।

व्हाइट हाउस से मिल सकती है राहत

अगर ITC का निर्णय एप्पल के खिलाफ रहता है तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस फैसले को वीटो कर सकते हैं। इससे पहले भी राष्ट्रपति स्तर पर कई तकनीकी फैसलों पर हस्तक्षेप हुआ है। ऐसे में एप्पल को उम्मीद है कि यदि जरूरत पड़ी तो सरकार से उन्हें राहत मिल सकती है।

For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment