EOW Raid in Chhindwara: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में, जबलपुर की आर्थिक अपराध शाखा ने एक बड़ी कार्रवाई की है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने दो सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एक उपयंत्री और एक रोजगार सहायक को 65,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। फिलहाल, EOW की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।
दो सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार
छिंदवाड़ा में, जबलपुर की आर्थिक अपराध शाखा ने दो सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता लालजी सोलंकी ने बताया है कि उनके भाई की पत्नी आरती वर्मा ग्राम पंचायत खिरखिरी की सरपंच हैं।
आरोप है कि चौरई जनपद पंचायत के उपयंत्री नीरज डेहरिया और ग्राम पंचायत खिरखिरी के रोजगार सहायक ने उनसे पैसे मांगे थे। यह रिश्वत नाली निर्माण, सड़क निर्माण के निरीक्षण और काम पूरा होने के बाद प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में मांगी गई थी।
EOW की टीम ने छापा मारा
उपयंत्री नीरज डेहरिया ने आरती वर्मा से 50,000 रुपये और ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा ने 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, जबलपुर में दर्ज कराई गई थी। शिकायत की पुष्टि के बाद, EOW की टीम ने छापा मारा।
नीरज डेहरिया को 25,000 रुपये और आशीष शर्मा को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, EOW की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।