Saiyra Day 2 Collection: 21 करोड़ की ओपनिंग और 24 करोड़ की छलांग, ‘सैयारा’ ने दो दिन में कर दिया कमाल

By: MPLive Team

On: Sunday, July 20, 2025 10:57 AM

Saiyra Day 2 Collection: 21 करोड़ की ओपनिंग और 24 करोड़ की छलांग, 'सैयारा' ने दो दिन में कर दिया कमाल
Google News
Follow Us
---Advertisement---

Saiyra Day 2 Collection: बॉलीवुड की नई जोड़ी आहान पांडे और अनीत पड्डा ने ‘सैयारा‘ फिल्म से धमाकेदार एंट्री की है। फिल्म की रिलीज के साथ ही दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। आहान पांडे, जो चंकी पांडे के बेटे हैं, ने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। वहीं अनीत पड्डा ने भी अपने शानदार अभिनय से खुद को साबित किया है।

पहले ही दिन 21 करोड़ की कमाई

‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले दिन ही ₹21 करोड़ की तगड़ी कमाई करके सबको चौंका दिया। यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में से एक है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपनी रोमांटिक कहानी और म्यूजिक के दम पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लिया।

 दूसरे दिन भी जबरदस्त कलेक्शन

सैटर्डे यानी रिलीज के दूसरे दिन ‘सैयारा’ की कमाई और भी ज्यादा बढ़ी। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन ₹24 करोड़ का कारोबार किया। अब तक दो दिन में फिल्म ने ₹45 करोड़ कमा लिए हैं। थिएटर में 44.74% ऑक्यूपेंसी यह दर्शाती है कि लोग इस फिल्म को कितनी पसंद कर रहे हैं। फिल्म की स्पीड को देखते हुए लग रहा है कि ये कुछ ही दिनों में ₹100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

कहानी ने जीता दर्शकों का दिल

‘सैयारा’ की कहानी ने दर्शकों के दिल को छू लिया है। फिल्म में आहान पांडे ने ‘कृष’ और अनीत पड्डा ने ‘वाणी’ का किरदार निभाया है। फिल्म की प्रेम कहानी जितनी सादी है उतनी ही गहराई से दिलों को छू जाती है। मोहित सूरी, जो पहले भी ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों से प्यार को नए रंग दे चुके हैं, उन्होंने इस बार भी कुछ अलग और खास पेश किया है।

रिकॉर्ड तोड़ सफलता से दूसरी फिल्मों पर असर

‘सैयारा’ की सफलता ने कई अन्य फिल्मों की रिलीज डेट्स को प्रभावित किया है। ‘सोन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट को भी बदलना पड़ा क्योंकि ‘सैयारा’ की कमाई के आगे सभी फिल्में फीकी लग रही थीं। आहान और अनीत की यह जोड़ी अब नए स्टार्स के रूप में उभरकर सामने आई है और आने वाले समय में इनसे बड़ी उम्मीदें हैं।

For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment