11463 सोमनाथ एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री ने जब रेलवे मंत्री को ट्रेन में मिल रही घटिया भोजन सेवा और पानी की बोतल के अधिक मूल्य वसूलने की शिकायत की तो उसे उम्मीद थी कि सुधार होगा लेकिन इसके बदले उसे डरावनी और शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा। रतलाम से वडोदरा के बीच यात्रा करते समय उसी ट्रेन में कुछ लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा।
वर्दीधारी गुंडों का हमला
पीड़ित यात्री ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपने PNR नंबर के साथ शिकायत करते हुए लिखा था कि खाने की गुणवत्ता बहुत खराब है और पानी की बोतलें एमआरपी से ज्यादा दाम में बेची जा रही हैं। थोड़ी ही देर बाद तीन-चार एक जैसी यूनिफॉर्म में लोग आए और बिना कुछ कहे उस यात्री पर हमला कर दिया। यह पूरी घटना अन्य यात्रियों ने मोबाइल में कैद कर ली जो अब वायरल हो चुकी है।
सोशल मीडिया पर गूंजा मामला
इस घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। दिव्या गौरव त्रिपाठी नाम की एक महिला यूजर ने X पर वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि रेलवे सेवा से जुड़े लोग खुद गुंडों से पिटाई करवा रहे हैं। उन्होंने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव पर सीधा निशाना साधते हुए पूछा कि क्या इन गुंडों पर कोई कार्रवाई हुई या नहीं।
रेलवे ने लिया एक्शन पर सवाल बाकी
घटना सामने आने के बाद जबलपुर मंडल और IRCTC ने वडोदरा मंडल को पत्र भेजकर संबंधित विक्रेताओं की पहचान कर FIR दर्ज करने की मांग की है। रेलवे ने ये भी कहा कि दोषी विक्रेताओं को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। लेकिन लोगों का सवाल यह है कि क्या केवल एफआईआर से समस्या खत्म हो जाएगी।
यात्री की सुरक्षा पर गंभीर सवाल
इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और जवाबदेही पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। यदि रेलवे मंत्री को शिकायत करना ही यात्री की जान पर भारी पड़ जाए तो ऐसे में कोई यात्री आगे शिकायत करने की हिम्मत कैसे जुटाएगा। आम जनता अब सोशल मीडिया पर मांग कर रही है कि दोषियों को सख्त सजा दी जाए ताकि कोई भी यात्री दोबारा डर के कारण चुप न रहे।