Pithampur News: एमपी के धार ज़िले के पीथमपुर क्षेत्र में आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर रविवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। इंदौर से पुणे जा रही एक प्राइवेट ट्रैवल्स की बस टीही गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई और देखते ही देखते बस में आग लग गई। इस हादसे में ड्राइवर समेत आठ यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह हादसा किशनगंज थाना क्षेत्र के टीही फाटे के पास हुआ। यात्रियों के अनुसार, बस को अचानक जोरदार झटका लगा, और उसके बाद केबिन से धुआं उठता दिखाई दिया। धुआं देखते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग बस से बाहर निकलने लगे।
इसी बीच, बस का अगला हिस्सा आग की चपेट में आ गया। गनीमत रही कि अधिकांश यात्री समय रहते बाहर निकल गए। हादसे में कुल आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक महिला और बस चालक की हालत नाज़ुक है।
#पीथमपुर के पास हाईवे पर #भीषण हादसा, इंदौर से #पुणे जा रही #बस में लगी #आग… ड्राइवर समेत 8 यात्री घायल… #MPNews pic.twitter.com/fLZdSPTm2Z
— Hindi News (@Newsmplive_25) July 21, 2025
बस कंडक्टर जीतू राठौर अनुसार
बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। टीही फाटे के पास एक कंटेनर से धुआं उठ रहा था, जिससे आगे का रास्ता दिखाई नहीं दिया। जैसे ही कंटेनर दिखा, ब्रेक मारे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बस कंटेनर से टकरा गई और आग लग गई।
घटना की सूचना मिलते ही पीथमपुर और इंदौर से फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे की जांच की जा रही है।
फिलहाल, घायलों को पीथमपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बड़ा सवाल ये है कि अगर समय रहते कंटेनर से उठते धुएं पर ध्यान दिया जाता, तो शायद ये हादसा टाला जा सकता था।