Leela Sahu: टूटी सड़क पर गर्भवती महिला की गुहार, बोले सांसद- “हेलीकॉप्टर भेज देंगे

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी में एक महिला ने सांसद और सरकार से अपने गाँव की टूटी सड़क की मरम्मत की गुहार लगाई तो उसे हैरान कर देने वाला जवाब मिला। महिला ने कहा कि गाँव की सड़क टूटी हुई है, अगर कोई बीमार पड़ जाए तो उसे अस्पताल ले जाना मुश्किल है।

इतना ही नहीं, गाँव की कई महिलाएँ गर्भवती हैं, अगर उन्हें अस्पताल जाना हो तो सड़क ही नहीं है। महिला का वीडियो वायरल होने पर सांसद ने अजीबोगरीब बयान दिया। उन्होंने कहा कि डिलीवरी डेट बताएं, हम उठवा लेंगे। अब महिला ने कहा कि सांसद जी, हेलीकॉप्टर भेज दीजिए, अब मेरा दर्द शुरू हो गया है।

गर्भवती महिला लीला साहू ने वीडियो बनाकर अपने गाँव में सड़क बनवाने की माँग की। उनका वीडियो वायरल होने के बाद मामला सांसद तक पहुँचा। सीधी सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि हमारे पास एंबुलेंस है, अस्पताल है, हर इलाके में आशा कार्यकर्ता हैं। अगर समस्या है, तो अस्पताल में भर्ती हो जाओ। डिलीवरी की एक डेट होती है, उससे पहले उठवा लेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आज मोहन यादव की सरकार है, ज़रूरत पड़ने पर हम मरीज़ों को हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज़ से इलाज के लिए भेजते हैं।

अब लीला साहू बोलीं- सांसद जी, हेलीकॉप्टर भेज दीजिए

लीला साहू ने एक और वीडियो जारी कर कहा है कि मेरा दर्द कल से शुरू हो गया था। सांसद जी ने कहा था कि हेलीकॉप्टर भेज देंगे। अब ज़रूरत पड़ गई है, कृपया हमें उठा लीजिए। हमारे पास सीधी जाने के अलावा कोई चारा नहीं है। सड़क खराब है, यहाँ कोई गाड़ी नहीं आ रही है। ऐसे में कृपया हमें उठाने का कष्ट कीजिए, हेलीकॉप्टर भेज दीजिए।

सड़क निर्माण शुरू

वहीं, एक स्थानीय कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि अब उन्होंने अपने खर्चे पर लीला साहू के गाँव में सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया है। सड़क निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उन्होंने इस मुद्दे पर सरकार पर हमला भी बोला है। कांग्रेस नेता अजय सिंह सीधी ज़िले की चुरहट विधानसभा सीट से विधायक हैं।

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment