बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतारिया और वीर पाहाड़िया एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, इंडिया कुट्योर वीक से एक दिन पहले दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर साथ नजर आए थे, जिसके बाद अब दिल्ली में इंडिया कुट्योर वीक के दौरान तारा द्वारा वीर को रैंप पर चलते हुए फ्लाइंग किस देने का वीडियो वायरल हो गया है। तारा ने अपने रिश्ते की पुष्टि करते हुए अपने ब्वॉयफ्रेंड वीर के लिए रैंप पर चलते हुए अपना प्यार जताया, जिससे यह साफ हो गया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। तारा का यह अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
फैशन शो में तारा ने वीर को दिया फ्लाइंग किस
इंडिया कुट्योर वीक में तारा सुतारिया स्ट्रैपलेस गाउन और खूबसूरत ज्वेलरी में रैंप पर उतरी थीं। जैसे ही वह रैंप के बीच में पहुंचीं, उन्होंने वीर की ओर देखकर फ्लाइंग किस किया और मुस्कुराते हुए आगे बढ़ गईं। वहीं, वीर भी तारा को देख लगातार मुस्कुरा रहे थे और उन पर से नजरें नहीं हटा पा रहे थे। इससे पहले दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ सफेद आउटफिट में स्पॉट किया गया था, जहां दोनों एक ही कार से उतरते हुए दिखाई दिए थे। बता दें कि मई 2025 में तारा और वीर की डेटिंग की खबरें सामने आई थीं और इससे पहले दोनों ने एक साथ लैक्मे फैशन वीक में भी रैंप वॉक किया था, जिसके बाद से दोनों के रिश्ते की चर्चा तेज हो गई थी।
View this post on Instagram
तारा और वीर के पूर्व रिश्ते
तारा सुतारिया ने इससे पहले रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन को तीन साल तक डेट किया था, लेकिन दोनों का साल 2023 में ब्रेकअप हो गया। इसके बाद तारा का नाम ‘जिस्म 2’ के अभिनेता अरुणोदय सिंह के साथ भी जुड़ा, हालांकि तारा ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया था। वहीं, वीर पाहाड़िया का नाम भी पहले कई बार चर्चा में रहा है। वीर का नाम मिस वर्ल्ड 2017 और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर के साथ जुड़ा था, लेकिन वीर ने साफ किया था कि वह और मानुषी सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। इसके अलावा, वीर का नाम सारा अली खान के साथ भी जुड़ चुका है, जिसके साथ वह पहले डेट कर चुके हैं।
फैन्स में जोश, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
तारा सुतारिया और वीर पाहाड़िया का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों के बीच की केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है। तारा के इस अंदाज को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं। तारा और वीर की जोड़ी को फैन्स बॉलीवुड की अगली क्यूट कपल मान रहे हैं। तारा की यह फ्लाइंग किस और वीर का उन्हें देखते हुए मुस्कुराना इस बात का संकेत है कि दोनों अब अपने रिश्ते को लेकर काफी कम्फर्टेबल हैं और पब्लिकली अपने प्यार को एक्सेप्ट कर चुके हैं।