सतना शहर के सबसे व्यस्त इलाके स्टेशन रोड पर उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला ने अपने शराबी पति को बीच सड़क पर खींच कर जमकर चप्पलों से पीटा। जानकारी के अनुसार, महिला अपने पति की शराब की लत और घर की जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ने की आदत से परेशान थी। गुस्से में महिला ने स्टेशन रोड पर अपने पति को रोका, पहले उसे खरी-खोटी सुनाई और फिर चप्पलों से मारना शुरू कर दिया। यह पूरी घटना वहां मौजूद राहगीरों के मोबाइल में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
बेटी ने रोका लेकिन गुस्सा नहीं हुआ कम
इस पूरी घटना में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला दृश्य यह रहा कि दंपति की नाबालिग बेटी भी मौके पर मौजूद थी। बेटी अपने पिता का हाथ पकड़कर बार-बार अपनी मां से कहती रही, “छोड़ दो मम्मी…” लेकिन मां के गुस्से पर कोई असर नहीं पड़ा। महिला अपने शराबी पति को अपशब्द कहती हुई लगातार पीटती रही और पति बार-बार माफी मांगता रहा। राहगीर इस दौरान तमाशबीन बने रहे और कुछ लोग इस घटना का वीडियो बनाते रहे। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे सार्वजनिक हिंसा की गलत मिसाल बता रहे हैं तो कुछ महिला की मजबूरी समझ कर उसका समर्थन कर रहे हैं।
सड़क किनारे खींचकर चप्पलों से पीटा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला ने अपने पति को कॉलर पकड़कर सड़क किनारे खींचा और चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। पति हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला बीच सड़क पर अपने पति को बुरी तरह पीट रही है और वहां खड़े लोग इसे चुपचाप देख रहे हैं। कुछ लोग महिला को रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन महिला उन पर भी भड़क उठती है। इस पूरे मामले में अभी तक शहर कोतवाली में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
शराब की बोतल लेकर बैठा था पति, पत्नी ने ढूंढ कर पीटा
मिली जानकारी के अनुसार, पति स्टेशन रोड स्थित शराब की दुकान से शराब खरीदकर मार्तंड कॉम्प्लेक्स की गली में बैठकर शराब पी रहा था। तभी उसकी पत्नी और बेटी उसे ढूंढते हुए वहां पहुंच गईं। पहले दोनों के बीच जमकर बहस हुई और फिर महिला ने पति को पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन महिला का गुस्सा उन पर भी फूट पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि पति की शराब की आदत के कारण महिला को काफी परेशानी हो रही थी और इसी गुस्से में उसने सड़क पर ही उसे सबक सिखा दिया।