रीवा के सुपर अस्पताल ने रचा इतिहास, 14 ओपन हार्ट सर्जरी में 95% सफलता दर

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा सुपर हॉस्पिटल ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। इस बार यहाँ लगभग डेढ़ महीने में 14 ओपन हार्ट सर्जरी की गई हैं, जिनकी सफलता दर 95 प्रतिशत रही है। इस अस्पताल ने कुछ दिन पहले ही एक दिन में दो किडनी ट्रांसप्लांट करके एक ऐसा कारनामा किया था, जो बड़े-बड़े शहरों के अस्पताल भी नहीं कर पाते। आज के ऑपरेशन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि रीवा में अब हर तरह की सर्जरी सफलतापूर्वक की जा सकती है।

रीवा सुपर हॉस्पिटल क्षेत्र के मरीजों की जान बचाने के लिए हर दिन कुछ नया कर रहा है। किडनी रोग हो या हृदय रोग, हर तरह के मरीज नियमित रूप से सुपर हॉस्पिटल में आ रहे हैं और पूरी तरह स्वस्थ होकर लौट रहे हैं। ओपन हार्ट सर्जरी की योजना अस्पताल के निर्माण के समय से ही बनाई गई थी।

यह भी पढ़ें – लीला साहू के गांव की सड़क निर्माण को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग, जानें क्या है मामला

लेकिन उसके लिए उस समय दिल्ली के सफदरजंग से एक टीम बुलाई गई थी। जहाँ कई दिक्कतें आईं। बदलते समय के साथ रीवा कार्डियोलॉजी विभाग ने हर तरह की सुविधाएँ मुहैया कराई हैं। इसमें सबसे बड़ा सहयोग मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल का रहा है, जो इसी क्षेत्र से विधायक हैं।

तमाम संसाधन जुटाने के बाद आज रीवा सुपर हॉस्पिटल लगातार वो कारनामे कर रहा है जिसके बारे में रीवा के लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था। कभी किडनी ट्रांसप्लांट करके तो कभी ओपन हार्ट सर्जरी करके, अगर हम पिछले डेढ़ महीने की बात करें तो सुपर हॉस्पिटल की टीम करीब 14 ओपन हार्ट सर्जरी कर चुकी है।

अगर इन ओपन हार्ट सर्जरी की सफलता की बात करें तो करीब 95% स्ट्राइक रेट निकलता है। जो तुलनात्मक रूप से देश के किसी भी हार्ट हॉस्पिटल से बेहतर साबित हो सकता है। ओपन हार्ट सर्जरी करने वाली टीम के डॉक्टर इमरान ने कहा कि ये एक टीम वर्क है, हमारे पास एक मजबूत टीम है।

यह भी पढ़ें – केंद्र सरकार के कर्मचारियों को राहत! बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल के लिए मिल सकेगी 30 दिन की छुट्टी

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment