Mahindra Cars: महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारें BE 6 और XUV 9e इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अपने स्टाइलिश लुक, दमदार बैटरी और शानदार फीचर्स के चलते ये कारें लोगों की पसंदीदा बनती जा रही हैं। अब खबर यह है कि कंपनी इन दोनों कारों के चार नए वेरिएंट बाजार में लाने की तैयारी कर रही है।
दरअसल, हाल ही में इन कारों से जुड़े होमोलॉगेशन दस्तावेज सोशल मीडिया पर लीक हुए हैं, जिनसे पता चलता है कि महिंद्रा BE 6 और XUV 9e के वेरिएंट लाइनअप को और बढ़ाने वाली है।
आइए जानते है क्या खास है Mahindra BE 6e और XEV 9e में…
महिंद्रा पहले ही BE 6 और XUV 9e को ‘पैक टू B79’ वेरिएंट के साथ लॉन्च कर चुकी है, जिसमें 79 kWh की बड़ी बैटरी मिलती है। अब कंपनी ‘पैक थ्री’ और ‘पैक थ्री सेलेक्ट’ ट्रिम्स पर फोकस कर रही है, ताकि ग्राहकों को बैटरी के और विकल्प मिल सकें। इसी के तहत चार नए वेरिएंट लाने की तैयारी की जा रही है।
इससे पहले जब पैक टू वेरिएंट लॉन्च हुआ था, तब उसमें केवल 59 kWh की बैटरी थी। लेकिन ग्राहकों की मांग को देखते हुए कंपनी ने इसी वेरिएंट में बड़ी 79 kWh बैटरी का विकल्प भी दिया है। अब इसी आधार पर एक नया वेरिएंट बनाया जा रहा है।
लीक हुए जानकारी से साफ़ है कि नए वेरिएंट BE 6 और XUV 9e के ‘पैक थ्री’ और ‘पैक थ्री सेलेक्ट’ ट्रिम लेवल में उपलब्ध होंगे। ये वेरिएंट भी दो तरह की बैटरियों के साथ पेश किए जाएँगे – एक छोटी 59 kWh और दूसरी बड़ी 79 kWh।
‘पैक थ्री सेलेक्ट’ ट्रिम में 79 kWh बैटरी के साथ लगभग 656 किलोमीटर की लंबी रेंज मिल सकती है, लेकिन ‘पैक थ्री’ ट्रिम में 59 kWh बैटरी के साथ थोड़ी कम रेंज मिलेगी, लेकिन कीमत भी कम हो सकती है।