MP Accident News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे ने दो परिवारों में मातम पसर गया है। सुआतला थाना क्षेत्र के झिरा घाटी में हुए इस भीषण हादसे में एक कंटेनर की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अजय लोधी (26 वर्ष) और सतीश सेन (27 वर्ष) के रूप में हुई है। वे मढ़ पिपरिया के निवासी हैं।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक से नर्मदा नदी के बरमान घाट की ओर जा रहे थे। उसी समय एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक कंटेनर में फंस गई और करीब आधा किलोमीटर तक घसीटती चली गई।
इस दौरान कंटेनर के पीछे चल रहे एक ट्रक, दो कार और एक बस समेत अन्य वाहन भी कंटेनर से टकरा गए, जिससे ये वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की खबर मिलते ही सुआतला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।