सिंगरौली।। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में डीजल लेकर जा रहा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गया। टैंकर पलटते ही उसमें से डीजल की धार बहने लगी। आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंचे और बर्तनों में डीजल भरना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें – Haier ने लॉन्च की भारत की पहली AI कलर पैनल से लैस वाशिंग मशीन, जानें कीमत और फीचर्स…
यह घटना रविवार की सुबह जयंत चौकी क्षेत्र के मुड़वानी डैम के पास जयंत मोरवा मुख्य मार्ग पर घटित हुई है। यहां डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया था, जिसके बाद डीजल सड़क पर बहने लगा। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
#सिंगरौली में डीजल से भरा टैंकर पलटा तो बहने लगी धार… लोग ड्रम-बाल्टी लेकर भागे, तेल भरने की मच गई होड़, #VideoViral pic.twitter.com/mGmKtLdegv
— Hindi News (@Newsmplive_25) July 27, 2025
हादसे के बाद आसपास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और बोतल, ड्रम, बाल्टी आदि में डीजल भरने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह लोग डीजल भरने में लगे हैं। टैंकर के आसपास सड़क पर डीजल लगातार फैलता हुआ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ की शराब नष्ट