हंसी और स्वाद की जुगलबंदी में मारी बाज़ी, करन कुंद्रा-एल्विश यादव बने Laughter Chef सीजन 2 के विजेता

By: MPLive Team

On: Monday, July 28, 2025 8:42 AM

हंसी और स्वाद की जुगलबंदी में मारी बाज़ी, करन कुंद्रा-एल्विश यादव बने Laughter Chef सीजन 2 के विजेता
Google News
Follow Us
---Advertisement---

कलर्स टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ का दूसरा सीजन रविवार, 27 जुलाई 2025 को शानदार फिनाले के साथ समाप्त हो गया। इस सीजन का विजेता घोषित किया गया करन कुंद्रा और यूट्यूबर एल्विश यादव की जोड़ी को। इस जोड़ी ने पूरे सीजन में दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने के साथ-साथ कुकिंग में भी अपना जलवा दिखाया। छह महीने तक चले इस मनोरंजक शो में कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस ने लोगों को खूब एंटरटेन किया। होस्ट भारती सिंह और जज शेफ हरपाल सिंह सोखी ने भी अपने अंदाज़ से शो में जान डाल दी।

ग्रैंड फिनाले में मिठाई बना सभी का दिल जीता

फिनाले एपिसोड में सभी जोड़ियों को एक अंतिम कुकिंग टास्क दिया गया, जिसमें उन्हें एक स्वादिष्ट मिठाई बनानी थी। सभी कंटेस्टेंट्स ने इस अंतिम चुनौती को पूरी शिद्दत से निभाया, लेकिन करन और एल्विश की बनाई मिठाई ने शेफ हरपाल का दिल जीत लिया। इसके बाद, वहां मौजूद लाइव ऑडियंस ने सभी प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई मिठाई का स्वाद चखकर वोटिंग की। साथ ही, पूरे सीजन के दौरान मिले कुल स्टार्स की भी गिनती की गई, जिसे भारती सिंह और शेफ हरपाल ने मिलकर घोषित किया। अंत में, करन और एल्विश को सबसे ज़्यादा 51 स्टार्स मिलने के चलते विजेता घोषित किया गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

रीम शेख और अली गोनी रहे रनर-अप

जहां करन कुंद्रा और एल्विश यादव ने सीजन जीतकर 51 स्टार्स अपने नाम किए, वहीं अभिनेत्री रीम शेख और अली गोनी की जोड़ी 38 स्टार्स के साथ पहले रनर-अप बने। फिनाले में खास मेहमान के तौर पर ‘पति-पत्नी और पंगा’ शो की होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी भी मौजूद रहे। दोनों को भी एक मजेदार टास्क दिया गया – उन्हें बूंदी के लड्डू बनाने थे। इस टास्क में सोनाली बेंद्रे ने बाज़ी मारते हुए लड्डू बनाकर जीत दर्ज की। इस स्पेशल एक्ट ने दर्शकों का दिल भी जीत लिया।

शो की लोकप्रियता और प्रतिभागियों का योगदान

‘लाफ्टर शेफ्स’ का पहला सीजन 1 जून 2024 से 4 अक्टूबर 2024 तक चला था, जिसमें अली गोनी और राहुल वैद्य विजेता बने थे। दूसरे सीजन की शुरुआत 25 जनवरी 2025 को हुई और इसका समापन 27 जुलाई 2025 को हुआ। इस बार शो में कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, अभिनव कुमार-समर्थ जुरेल, रुबिना दिलैक-राहुल वैद्य, निया शर्मा-सुधेश लहरी, रीम शेख-अली गोनी और करन कुंद्रा-एल्विश यादव जैसे चर्चित चेहरे शामिल थे। दोनों सीजन को कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने होस्ट किया और जज की भूमिका में शेफ हरपाल सिंह सोखी नजर आए। शो की खास बात इसका ह्यूमर और फन एलिमेंट रहा, जो हर एपिसोड को मनोरंजन से भरपूर बनाता रहा।

For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment