MP News: मध्य प्रदेश में पहली बार BMHRC AI (Artificial Intelligence) की मदद से मानसिक रोगों का इलाज करेगा। इसके लिए कनाडाई कंपनी ऑरेंज न्यूरोसाइंसेज (Orange Neurosciences) और BMHRC (Bhopal Memorial Hospital and Research Centre) के बीच एक समझौता हुआ है। BMHRC प्रदेश का पहला संस्थान होगा जहाँ मानसिक रोगों का इलाज AI से किया जाएगा।
एआई टूल्स (AI Tools) या वेब-आधारित प्लेटफॉर्म (Web-based platforms) बीमारी को समझने में सक्षम होंगे। इसका इस्तेमाल मरीजों के लक्षणों के आधार पर किया जाएगा। डिजिटल संज्ञानात्मक चिकित्सा केंद्र (Digital Cognitive Therapy Center) भी स्थापित किए जाएँगे। AI की मदद से मनोचिकित्सक (Psychiatrist) न केवल अधिक मरीजों को परामर्श (Consultation) दे सकेंगे, बल्कि उनका इलाज भी कर सकेंगे।
वीडियो गेम की तरह हैं ये टूल्स
प्रभारी निदेशक डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक दुनिया भर में मानसिक रोगियों (Mentally ill) की पहचान और इलाज के लिए पारंपरिक तरीकों जैसे बातचीत, फॉर्म भरना, काउंसलिंग आदि का इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रक्रिया से कई बार मरीज की मानसिक बीमारी या समस्या की पहचान करने में काफी समय लग जाता है। बार-बार अस्पताल आने वाले मरीज भी अपने आप में एक चुनौती होते हैं।
अब ऐसे एआई उपकरण (AI Tools) या वेब-आधारित प्लेटफ़ॉर्म (Web-based platform) विकसित हो गए हैं जो मरीज़ की बीमारी को समझने में मदद करते हैं। ये उपकरण वीडियो गेम (Equipment video games) की तरह हैं। इन एआई उपकरणों (AI Tools) की मदद से अवसाद (Depression), अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर (Attention deficit hyperactivity disorder), ऑटिज़्म (Autism), डिस्लेक्सिया (Dyslexia) आदि कई बीमारियों का इलाज किया जा सकता है।
August 1, 2025