भारत के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रुक ने पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 64 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली और अपनी पारी के दौरान ऐसा शॉट मारा जिसे देख दर्शकों को रिषभ पंत की याद आ गई। उनका यह शॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
मोहम्मद सिराज की गेंद पर पंत स्टाइल सिक्स
यह वायरल शॉट इंग्लैंड की पारी के 48वें ओवर में देखने को मिला। भारत की ओर से यह ओवर मोहम्मद सिराज फेंक रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर पड़ी थी और तेजी से अंदर आई। ब्रुक ने आगे बढ़कर घुटनों पर बैठते हुए डीप फाइन लेग की दिशा में जबरदस्त छक्का लगाया। शॉट मारने के बाद वे पिच पर गिर पड़े लेकिन उन्होंने शॉट पूरा किया और दर्शकों की तालियां बटोरीं।
इंग्लैंड को पहली पारी में मामूली बढ़त
मैच की बात करें तो भारत की पहली पारी 224 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाए और 23 रनों की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली ने 64 रन और बेन डकेट ने 43 रन बनाए। वहीं हैरी ब्रुक ने 53 रनों की शानदार पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार-चार विकेट झटके। अकाश दीप को भी एक विकेट मिला।
यशस्वी जायसवाल की हाफ सेंचुरी से भारत की वापसी
दूसरी पारी में भारत ने अच्छी शुरुआत की। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे। इस पारी में यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक लगाया और वे 51 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं। उनके साथ नाइट वॉचमैन के रूप में अकाश दीप 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को इस समय कुल 52 रनों की बढ़त मिल चुकी है।
तीसरे दिन मुकाबला होगा और दिलचस्प
तीसरे दिन का खेल अब बेहद रोमांचक होने वाला है। भारतीय टीम की नज़रें बड़ी बढ़त लेने पर होंगी ताकि इंग्लैंड को अंतिम पारी में चुनौती दी जा सके। वहीं इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वे जल्दी भारतीय बल्लेबाज़ों को आउट करें और लक्ष्य को आसान बनाएं। इस मैच में अब तक दोनों टीमों के बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ अपना जलवा दिखा चुके हैं। ऐसे में आने वाले दिन मुकाबला बेहद दिलचस्प हो सकता है।
August 4, 2025