कमलनाथ का भाजपा सरकार पर हमला, 5442 करोड़ रुपये लैप्स होने का आरोप

Google News
Follow Us
---Advertisement---

MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में मध्य प्रदेश वित्तीय कुप्रबंधन का राज्य बनता जा रहा है। उन्होंने कैग रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 5442 करोड़ रुपये का घाटा एक गंभीर अनियमितता है।

कैग रिपोर्ट का हवाला:

5442 करोड़ रुपये लैप्स: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर लिखा- ‘भाजपा सरकार में मध्य प्रदेश वित्तीय कुप्रबंधन का प्रदेश बनता जा रहा है। कैग की रिपोर्ट बताती है कि प्रदेश में 5442 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पिछले पाँच साल में इसलिए लैप्स हो गई, क्योंकि संबंधित विभाग सही समय पर राशि सरेंडर नहीं कर सके।

गंभीर अनियमितता: कमलनाथ ने कहा कि यह गंभीर अनियमितता है, खासकर यह सब तब हो रहा है जब मध्य प्रदेश सरकार हर महीने 4000-5000 करोड़ रुपया तक की राशि का कर्ज़ लेती है।जो प्रदेश क़रीब 4 लाख करोड़ रुपये के कर्ज़ के दलदल में डूबा हुआ हो, वहां 5442 करोड़ रुपया लैप्स हो जाना गंभीर से गंभीर अनियमितता है।

प्रशासनहीनता की निशानी:

प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंगें असुरक्षित: उन्होंने आगे लिखा, “जिस राज्य में प्राइमरी स्कूल की हज़ारों बिल्डिंगें असुरक्षित हैं, 80, हज़ार से अधिक क्लासरूम जर्जर हैं, हज़ारों स्कूल एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं और हज़ारों शिक्षक नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं, उस राज्य में इतनी बड़ी रक़म लैप्स हो जाना प्रशासनहीनता की निशानी है।

हज़ारों बेरोजगारों को नियमित रोज़गार: उन्होंने कहा कि जितनी राशि लैप्स हो गई है उस राशि से हज़ारों बेरोजगारों को नियमित रोज़गार दिया जा सकता था और लाखों कुपोषित महिलाओं और बच्चों को पोषण आहर दिया जा सकता था। लेकिन भाजपा को इस सबसे कोई मतलब नहीं है। मध्य प्रदेश में पैसा दो और काम लो कि सरकार चल रही है जिसमें सिर्फ़ अपने चहेतों के पेट भरे जा रहे हैं और जनता को परेशान किया जा रहा है।”

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment