CM Mohan Yadav: आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होंगे। पहला त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन जन अभियान परिषद, दीनदयाल शोध संस्थान और राज्य आनंद संस्थान के बीच होगा। इसका उद्देश्य पारस्परिक प्रशिक्षण के माध्यम से आनंद ग्राम विकसित करना और सतत विकास लक्ष्यों पर आधारित ग्राम विकास की अवधारणा को क्रियान्वित करना है।
द्विपक्षीय एमओयू
दूसरा द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन जन अभियान परिषद और नर्मदा समागम, भोपाल के बीच होगा। इसका उद्देश्य नदी संरक्षण के विभिन्न स्तरों पर मानसिकता और स्थिति में बदलाव लाने के लिए संयुक्त प्रयास करना है।
माटी गणेश-सिद्ध गणेश अभियान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज “माटी गणेश-सिद्ध गणेश” अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के लिए पार्थिव गणेश की स्थापना को प्रोत्साहित करना है। नर्मदा समागम संस्थान 313 विकासखंडों में परिषद से जुड़ी नई सखियों को प्रशिक्षित करेगा। प्रशिक्षित सखियाँ स्थानीय महिलाओं को हर घर में पार्थिव गणेश की स्थापना के लिए प्रेरित करेंगी।