MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक फर्जी आईटीसी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। मंगलवार देर रात केंद्रीय जीएसटी ने छापेमारी की। इस दौरान 2 करोड़ रुपये से ज़्यादा की जीएसटी चोरी का खुलासा हुआ।
सरकार को चूना लगाया जा रहा था
दरअसल, फर्जी फर्म बनाकर धोखाधड़ी की जा रही थी। बिना आयात-निर्यात के जीएसटी क्रेडिट के ज़रिए सरकार को चूना लगाया जा रहा था। छत्रपुर के नौगांव में फर्जी आईटीसी रैकेट की सूचना मिलते ही केंद्रीय जीएसटी ने यह कदम उठाया।
इन तीन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई
- सुश्री अनूप ट्रेडर्स
- मेसर्स ओम ट्रेडर्स
- मेसर्स यश ट्रेडर्स
नगर परिषद अध्यक्ष का कंपनियों से संबंध!
दरअसल, आरोपी बिना माल सप्लाई किए ही फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का खेल खेल रहे थे। ओम ट्रेडर्स और यश ट्रेडर्स सिर्फ़ कागज़ों पर चल रहे थे। इस धोखाधड़ी का मुख्य मास्टरमाइंड दिल्ली निवासी अरविंद कुमार बताया जा रहा है। इसके अलावा, नौगांव नगर परिषद अध्यक्ष अनूप तिवारी का भी इन संगठनों से जुड़ाव बताया जा रहा है।