उज्जैन में पानी की किल्लत कम, नर्मदा का पानी गंभीर डैम तक पहुंचा

Google News
Follow Us
---Advertisement---

MP News: गंभीर बांध लगभग सूख जाने के कारण उज्जैन शहर पिछले डेढ़ महीने से जल संकट से जूझ रहा था। अब बांध में केवल 8 दिन का पानी बचा है। इस संकट के दौर में शुक्रवार को शहर को बड़ी राहत मिली जब पाइपलाइन के ज़रिए 129 एमएलडी नर्मदा का पानी गंभीर बांध तक पहुँच गया।

जल आपूर्ति व्यवस्था से जोड़ा जाएगा

शाम करीब 4:30 बजे ग्रामीण क्षेत्र नल-जल योजना के तहत बने इंटेक से पानी बांध तक पहुँच गया। नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि गऊघाट स्थित इंटेक से सीधे कनेक्शन के लिए पाइपलाइन का काम चार दिन में पूरा हो जाएगा। इसके बाद नर्मदा का पानी सीधे जल आपूर्ति व्यवस्था से जुड़ जाएगा और शहर में आपूर्ति आसान हो जाएगी।

उज्जैन के लिए जीवनदायिनी साबित

वर्तमान में उज्जैन शहर की दैनिक जल मांग 112 एमएलडी है। नर्मदा से प्रतिदिन 129 एमएलडी पानी आता रहेगा, जिससे शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी। हालाँकि, यह पानी बाँध को पूरी तरह से नहीं भर पाएगा, क्योंकि इसके लिए प्रतिदिन 6 एमसीएफटी पानी की आवश्यकता होती है। फिर भी, फ़िलहाल यह कदम उज्जैन के लिए जीवन रक्षक साबित होगा।

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment