नई Honda CB125 Hornet की कीमत का ऐलान, दमदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ होगा लॉन्च

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Honda CB125 Hornet: होंडा ने अपनी नई 125cc बाइक CB125 हॉर्नेट की कीमत का ऐलान कर दिया है। इस बाइक का सीधा मुकाबला TVS रेडर और हीरो एक्सट्रीम 125R से होगा। इस बाइक की कीमत 1.12 लाख रुपये है और यह केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है।

हालाँकि, इस एक ही वेरिएंट में कई नए और अच्छे फीचर्स शामिल किए गए हैं। कंपनी को उम्मीद है कि यह बाइक अपने सेगमेंट में बड़ी पारी खेल सकती है। खैर, यहाँ हम आपको इस बाइक के टॉप फीचर्स की जानकारी देते हैं…

Honda CB125 Hornet: इंजन और पावर

  • होंडा की नई CB125 हॉर्नेट में 125cc का SI इंजन होगा जो काफी दमदार है और 8.2kWd और 11.2Nm का टॉर्क देता है।
  • इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा है। यह बाइक एक लीटर में कितना माइलेज देती है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
  • अगर आपको बाइक चलाते समय रेड लाइट पर रुकना पड़े, तो कुछ सेकंड बाद इंजन अपने आप बंद हो जाएगा और आसानी से रीस्टार्ट हो जाएगा।

Honda CB 125 Hornet: डिजाइन

  • नई होंडा CB125 हॉर्नेट देखने में काफी स्पोर्टी है और इसकी बेहतरीन क्वालिटी का अंदाज़ा आसानी से लगाया जा सकता है। इसका फ्यूल टैंक बोल्ड है।
  • बाइक की सीट स्पोर्टी और सॉफ्ट है। इस बाइक का इस्तेमाल छोटी से लेकर लंबी यात्राओं तक के लिए किया जा सकता है।
  • बाइक में एक एलसीडी स्क्रीन है जिसे आप मीटर कंसोल भी कह सकते हैं।
  • इसमें ढेरों जानकारियाँ हैं जो आपके राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकती हैं।
  • इसमें आप ब्लूटूथ की मदद से अपना मोबाइल फोन कनेक्ट कर सकते हैं।

Honda CB 125 Hornet: Dimensions

  • बाइक की लंबाई 2015 मिमी, चौड़ाई 783 मिमी, ऊँचाई 1087 मिमी, व्हीलबेस 1330 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 166 मिमी है।
  • बाइक का कर्ब वेट 124 किलोग्राम है। इसमें 12 लीटर का फ्यूल टैंक है।
  • बाइक में स्पोर्टी साइलेंसर है। इसमें एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेल लैंप हैं।
  • बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में 240 मिमी डिस्क ब्रेक और रियर में 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment