IndusInd Bank का बड़ा फैसला! राजीव आनंद होंगे नए CEO, शेयर बाजार में मचेगा हड़कंप?

By: MPLive Team

On: Tuesday, August 5, 2025 9:19 AM

IndusInd Bank का बड़ा फैसला! राजीव आनंद होंगे नए CEO, शेयर बाजार में मचेगा हड़कंप?
Google News
Follow Us
---Advertisement---

सोमवार रात इंडसइंड बैंक ने एक बड़ा फैसला लेते हुए राजीव आनंद को बैंक का नया प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। इस फैसले के बाद आज यानी मंगलवार को बैंक के शेयरों में तेजी देखी जा सकती है। बैंक ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि राजीव आनंद का कार्यकाल 25 अगस्त 2025 से शुरू होगा और 24 अगस्त 2028 तक चलेगा। यानी वह अगले तीन सालों तक बैंक की बागडोर संभालेंगे। इससे पहले राजीव आनंद एक्सिस बैंक में डिप्टी एमडी के पद पर कार्यरत थे, जहां उन्होंने होलसेल बैंकिंग और डिजिटल एजेंडा जैसे महत्वपूर्ण विभागों को संभाला था।

क्यों जरूरी थी यह नियुक्ति?

यह नियुक्ति इसलिए भी खास है क्योंकि अप्रैल 2025 में सुमंत कथपलिया के इस्तीफे के बाद से बैंक एमडी और सीईओ के बिना काम कर रहा था। कथपलिया ने बैंक में डेरिवेटिव पोर्टफोलियो के गलत लेखांकन (accounting) को लेकर नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया था। इस मामले के सामने आने के बाद बैंक के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी, हालांकि अब शेयरों ने काफी हद तक रिकवरी कर ली है। बैंक को इस लेखांकन गड़बड़ी के कारण करीब ₹1960 करोड़ का नुकसान हुआ था। जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही में बैंक ने ₹2328.87 करोड़ का घाटा दिखाया, जो पिछले 20 वर्षों में पहली बार हुआ।

IndusInd Bank का बड़ा फैसला! राजीव आनंद होंगे नए CEO, शेयर बाजार में मचेगा हड़कंप?

कौन चला रहा था बैंक का संचालन अब तक?

कथपलिया के इस्तीफे के बाद बैंक का संचालन एक वरिष्ठ अधिकारियों की समिति कर रही थी, जिसमें कंज्यूमर बैंकिंग हेड सौमित्र सेन और चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अनिल राव शामिल थे। इस बीच, राजीव आनंद ने 3 अगस्त को एक्सिस बैंक में एमडी के पद से सेवानिवृत्त होकर एक नया अध्याय शुरू किया। अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मिलने के बाद राजीव आनंद की नियुक्ति को हरी झंडी मिल चुकी है। इंडसइंड बैंक में उनके आने से बैंक को न केवल एक स्थायी नेतृत्व मिलेगा, बल्कि रणनीतिक निर्णय लेने की क्षमता भी बढ़ेगी।

बाजार में शेयरों में दिखी रौनक, ब्रोकरेज फर्म की पॉजिटिव रेटिंग

राजीव आनंद की नियुक्ति की खबर के बाद सोमवार को इंडसइंड बैंक के शेयर 2.5% की बढ़त के साथ ₹803 पर बंद हुए। यह शेयर इस साल अपने 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर ₹606 से 33% ऊपर आ चुका है। गौरतलब है कि यह गिरावट डेरिवेटिव लेखांकन की चूक के बाद आई थी। लेकिन अब स्थिति में सुधार देखा जा रहा है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इंडसइंड बैंक पर ‘बाय’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹920 रखा है, जो मौजूदा स्तर से करीब 17% की संभावित बढ़त दिखाता है। राजीव आनंद के पास 35 वर्षों का गहन अनुभव है, और बैंकिंग सेक्टर में उनकी विशेषज्ञता से इंडसइंड बैंक को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की उम्मीद की जा रही है।

For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment