POCO M7 Plus 5G भारत में 13 अगस्त को होगा लॉन्च, मिलेगी 7000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स

Google News
Follow Us
---Advertisement---

POCO M7 Plus 5G Launch Date Announced: कई टीज़र जारी करने के बाद, POCO ने अपनी M-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन POCO M7 Plus 5G की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। यह मोबाइल फोन अगले हफ्ते भारतीय बाज़ार में लॉन्च होगा। इसका डिज़ाइन शानदार है। इसके किनारों को नीले और सफेद रंग का फिनिश दिया गया है। इसमें सिलिकॉन-कार्बन तकनीक वाली 7000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलेगी।

POCO M7 Plus 5G कब होगा लॉन्च

Poco के मुताबिक, POCO M7 Plus 5G को 13 अगस्त 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की कीमत 15 हज़ार से कम होगी, जहाँ इसका मुकाबला Realme, OPPO, Vivo और OnePlus जैसे ब्रांड्स के फोन्स से होगा।

POCO M7 Plus 5G मिलेगी 7000mAh की बैटरी

कंपनी के मुताबिक, इस Poco स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी होगी। यह सिलिकॉन-कार्बन से बनी है। दिलचस्प बात यह है कि इतनी बड़ी बैटरी होने के बावजूद इसकी मोटाई बहुत कम है। एक बार चार्ज करने पर आपको 144 घंटे का ऑफलाइन म्यूजिक और 24 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा। साथ ही, यह 18 वाट की रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

POCO M7 Plus 5G स्पेसिफिकेशन

पहले आई रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी स्मार्टफोन में 6.9 इंच का एचडी डिस्प्ले हो सकता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए, फोन में Qualcomm’s Snapdragon 6S Generation 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं, तस्वीरें लेने के लिए 50MP का प्राइमरी और 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment