16GB रैम और 8,000 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iQOO Z10 Turbo+ 5G, जानें कीमत और फीचर्स

Google News
Follow Us
---Advertisement---

iQOO Z10 Turbo+ 5G : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने Z10 Turbo+ 5G लॉन्च कर दिया है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9400+ प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 8,000 एमएएच की बैटरी है जो 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें AMOLED डिस्प्ले है।

iQOO Z10 Turbo+ की कीमत और उपलब्धता

यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किया गया है। इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 28,000 रुपये) है। इसके 12GB + 512GB वैरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 32,900 रुपये), 16GB + 256GB वैरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 30,500 रुपये) और 16GB + 512GB वैरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 36,500 रुपये) है। iQOO Z10 Turbo+ 5G तीन रंगों – Yunhai White, Polar Ash और Desert में उपलब्ध है। इसकी बिक्री कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के ज़रिए होगी। यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत समेत अन्य बाज़ारों में भी लॉन्च हो सकता है।

Z10 Turbo+ 5G के स्पेसिफिकेशन

iQOO Z10 Turbo+ 5G डिस्प्ले: इस डुअल-सिम स्मार्टफोन में 6.78-इंच की AMOLED टचस्क्रीन है जिसका रेज़ोल्यूशन (2,800 × 1,260 पिक्सल) और रिफ्रेश रेट 144 Hz है। इसका डिस्प्ले HDR तकनीक से लैस है।

iQOO Z10 Turbo+ 5G प्रोसेसर: इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 9400+ प्रोसेसर दिया गया है। गेमिंग के लिए इसमें Immortalis-G925 GPU दिया गया है।

iQOO Z10 Turbo+ 5G कैमरा: इस स्मार्टफोन के डुअल रियर कैमरा सेटअप में f/1.79 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का सोनी प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। iQOO Z10 Turbo + 5G का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट करता है। यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।

iQOO Z10 Turbo+ 5G बैटरी: iQOO Z10 Turbo + 5G में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 8,000 mAh की बैटरी है।

iQOO Z10 Turbo+ 5G कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS, Beidou, GLONASS और USB टाइप-C पोर्ट जैसे विकल्प मौजूद हैं।

iQOO Z10 Turbo+ 5G डाइमेंशन: स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.72 × 75.88 × 8.16 मिमी और वज़न लगभग 212 ग्राम है। हाल ही में, iQOO के Z10R 5G को भारत में लॉन्च किया गया था। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली क्वाड-कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है।

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment