Panasonic ने भारतीय बाजार में पेश की नई P सीरीज स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और फीचर्स

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Panasonic P-Series: Panasonic ने नई P सीरीज़ में कई नए मॉडल लॉन्च करके भारतीय बाज़ार में अपने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। ये स्मार्ट टीवी खास तौर पर भारतीय घरों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। Panasonic P-सीरीज़ में HD रेडी से लेकर 4K मॉडल तक, 21 LED टीवी मॉडल उपलब्ध हैं। ये सभी Google TV के साथ काम करते हैं। इस रेंज में बेहतर व्यूइंग अनुभव के लिए उन्नत डिस्प्ले तकनीक, Google TV इंटीग्रेशन और उच्च-गुणवत्ता वाला ऑडियो शामिल है। यहाँ हम आपको पैनासोनिक P-सीरीज़ टीवी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Panasonic P-सीरीज़ टीवी के स्पेसिफिकेशन

ShinobiPro MiniLED 65-inch: Panasonic P-सीरीज़ की प्रीमियम ShinobiPro MiniLED रेंज 65-इंच और 75-इंच वेरिएंट में उपलब्ध है। ये टीवी 4K स्टूडियो कलर इंजन, पिक्सल-लेवल डिमिंग और एक्यूव्यू डिस्प्ले तकनीक से लैस हैं। ये डॉल्बी विज़न और 4K HDR 10+ को सपोर्ट करते हैं, जिससे पिक्चर डिटेल और कंट्रास्ट दोनों बेहतर होते हैं। 144Hz रिफ्रेश रेट और MEMC तकनीक के साथ तेज़ रफ़्तार वाले विजुअल बेहतर दिखते हैं। टीवी में बेज़ल-लेस डिज़ाइन, वाइड व्यूइंग एंगल और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट भी है। साउंड क्वालिटी के लिए, इसमें डॉल्बी एटमॉस और DTS सपोर्ट वाले होम-थिएटर-ग्रेड 20W स्पीकर हैं।

75-inch ShinobiPro MiniLED: 75-inch ShinobiPro MiniLED (मॉडल TH-75PX950DX) में 300W सिस्टम है, जबकि 65-इंच वेरिएंट (TH-65PX950DX) में 270W सिस्टम है। दोनों टीवी में 32GB की इंटरनल स्टोरेज है। ये टीवी गूगल टीवी के साथ काम करते हैं। ये टीवी गूगल असिस्टेंट के ज़रिए वॉइस कमांड सपोर्ट करते हैं। टीवी में ब्लूटूथ-सक्षम रिमोट है। कनेक्टिविटी विकल्पों में HDMI 2.1, USB, ऑप्टिकल ऑडियो आउट और ब्लूटूथ शामिल हैं।

Panasonic P-सीरीज़ टीवी की कीमतें

Panasonic P-सीरीज़ टीवी की कीमत 17,990 रुपये से 3,99,990 रुपये के बीच है। यह सीरीज़ Panasonic के अधिकृत रिटेल स्टोर, ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म और ब्रांड की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment