Whatsapp Status में नए फीचर्स: कोलाज, म्यूजिक और स्टिकर्स से भरें अपनी तस्वीरों में जान

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Whatsapp Latest Features: भारत समेत दुनिया भर में लाखों लोग WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं। मेटा अपने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर समय-समय पर नए फीचर्स लाता रहता है। हाल ही में कंपनी ने ऐप में कुछ ऐसे फीचर्स जोड़े हैं जिनसे यूज़र एक्सपीरियंस काफी बेहतर हुआ है। इसी बीच, एक बार फिर कंपनी ने WhatsApp स्टेटस में नए फीचर्स जोड़े हैं, जिनकी मदद से स्टेटस लगाना और भी मज़ेदार हो गया है। आइए जानते हैं कंपनी ने स्टेटस में कौन-कौन से फीचर्स जोड़े हैं।

लेआउट फ़ीचर (Layout Feature)

सबसे पहले, नए अपडेट के बाद कंपनी ने एक लेआउट फ़ीचर पेश किया है जिसके ज़रिए यूज़र्स सीधे WhatsApp में ही कोलाज बना सकते हैं, यानी अब आपको किसी थर्ड-पार्टी एडिटिंग ऐप्लिकेशन की ज़रूरत नहीं है। आप सीधे WhatsApp पर ही सही तस्वीरें चुनकर कोलाज बनाकर शेयर कर सकते हैं। यहाँ आप अपनी कोई भी खास यात्रा या रोज़मर्रा की फ़ोटो मेमोरी इंस्टाग्राम स्टाइल में आसानी से शेयर कर सकते हैं, यानी अब आपको WhatsApp पर ही यह शानदार सुविधा मिल जाएगी।

म्यूज़िक स्टिकर्स फीचर्स (Music Stickers Features)

कुछ दिन पहले कंपनी ने इंस्टाग्राम की तरह ही व्हाट्सएप स्टेटस में भी म्यूज़िक जोड़ने की सुविधा दी थी, जिसके बाद अब कंपनी ने इसमें और सुधार करते हुए म्यूज़िक स्टिकर जोड़ दिया है, जिससे अब आप अपनी तस्वीर में म्यूज़िक का एक खास स्पीकर लगाकर अपने स्टेटस को एक नया रूप दे सकते हैं।

फ़ोटो स्टिकर्स फीचर्स (Photo Stickers Features)

यह फ़ीचर इंस्टाग्राम पर उपलब्ध फ़ीचर जैसा ही लगता है जहाँ आप अपनी किसी भी तस्वीर को कस्टम स्टिकर में बदल सकते हैं। इसमें आप तस्वीर को क्रॉप, रीसाइज़ और साइज़ बदलकर अपने स्टेटस अपडेट में शेयर कर सकते हैं।

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment