Tecno Spark Go 5G: Tecno भारत में अपना नया फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी के इस लेटेस्ट फोन का नाम Tecno Spark Go 5G है। Tecno ने फोन की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। यह फोन 14 अगस्त को भारत में एंट्री करेगा। कंपनी द्वारा शेयर किए गए ऑफिशियल टीजर के मुताबिक, यह बेहद स्लीक और मॉडर्न डिजाइन के साथ आएगा।
Tecno Spark Go 5G Specifications
कंपनी का दावा है कि यह भारत का सबसे हल्का और पतला 5G स्मार्टफोन है। फोन की मोटाई सिर्फ 7.99mm है और इसका वजन 194 ग्राम है।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G कैरियर एग्रीगेशन सपोर्ट मिलेगा, जो तेज और भरोसेमंद नेटवर्क परफॉर्मेंस देता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में कई बेहतरीन AI फीचर्स होंगे।
इसमें कंपनी भारतीय भाषा सपोर्ट के साथ Ella AI असिस्टेंट भी देने वाली है। फोन सर्किल टू सर्च फीचर से लैस होगा। लॉन्च के बाद यह फोन Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।