Editor

                     देवेन्द्र पाण्डेय “संपादक”

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. किसी विषय विशेष में दक्षता तो नहीं है पर अध्ययन के शौक की वजह से हर विषय में दखल जरूर है.

खेल, राजनीति, खेती–किसानी और राजनीति विज्ञान में गहरी रुचि. इतिहास के पन्ने खंगालने का शौक रखता हूं. न्यूज़24, इंडिया टीवी, एबीपी न्यूज़, टाइम्स नाउ जैसे बड़े न्यूज़ चैनलों में अपनी सेवाएं देने के बाद अब NDTV न्यूज़ चैनल के लिए काम कर रहा हूं. विकास पत्रकारिता में घनघोर रुचि. जमीनी स्तर की रिपोर्टिंग करना और उसके बारे में लिखना काफी पसंद है.

लगभग एक दशक की पत्रकारिता में कई दौर देखे और महत्वपूर्ण बदलावों का नजदीक से साक्षी बना. पाठकों और दर्शकों को हर बदलाव की गहराई के साथ सटीक जानकारी दी. कमजोरों की आवाज बना और सरकार तक पत्रकारिता के जरिए उनकी आवाज पहुंचाई.

मैं उन चुनिंदा लोगों में से हूं जिनके लिए पत्रकारिता आज भी किसी प्रोफेशन से ज्यादा एक आंदोलन है. अपनी कमियों में सुधार और अपनी खूबियों को निखारना चाहता हूं. पॉलिटिक्स, क्राइम, इंटरटेनमेंट, क्रिकेट, फील्ड रिपोर्टिंग मेरे पंसदीदा विषय हैं. एक चीज में विश्वास करता हूं “Nothing is Impossible”