सना खान की मां का मंगलवार 24 जून को निधन, मां का जनाजा देख बिलख-बिलखकर रो पड़ीं Sana Khan

सना खान की मां का मंगलवार 24 जून को निधन, मां का जनाजा देख बिलख-बिलखकर रो पड़ीं Sana Khan
Google News
Follow Us
---Advertisement---

Sana Khan’s Mother Passes Away: ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस सना खान गहरे दुख में हैं। एक्ट्रेस ने अपनी मां को हमेशा के लिए खो दिया है। सना खान की मां सईदा बेगम का मंगलवार 24 जून को निधन हो गया। तब से उनके घर में मातम पसरा हुआ है। मां को खोने के बाद सना खान पूरी तरह से टूट चुकी हैं। मां को खोने का गम कम नहीं है और सना का दर्द अब साफ झलक रहा है। सोशल मीडिया पर सना खान का एक वीडियो जारी हुआ है।

मां का जनाजा देख रो पड़ीं सना खान

मां के निधन के बाद सना खान पर क्या बीती? यह वीडियो दिखाता है। सना खान का यह वीडियो आपको भी भावुक कर देगा। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक्ट्रेस मां का अंतिम संस्कार देख खुद पर काबू नहीं रख पाईं। उनके दर्द ने आंसुओं का सैलाब ला दिया है। सना खान की हालत देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने अपना सबकुछ खो दिया है। वीडियो में दिख रहा है कि सना खान का अंतिम संस्कार घर से निकल रहा है और सना खान महिलाओं के बीच खड़ी होकर अपनी मां को अंतिम यात्रा पर जाते हुए देख रही हैं।

.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

मां के निधन के बाद बेबस दिखीं सना खान

कई महिलाओं के बीच बुर्के में खड़ी सना खान अपनी मां का अंतिम संस्कार देखकर रो पड़ीं। सना खान खूब रोती नजर आईं और उनके इर्द-गिर्द खड़ी महिलाएं उन्हें संभालने की कोशिश कर रही थीं। हर कोई सना को चुप कराने की कोशिश करता नजर आया। उनकी हालत देखकर उन्हें अपने पास बैठने को कहा गया और थोड़ी देर बाद वह अकेले रोती हुई अपनी बिल्डिंग में जाती नजर आईं। इस वीडियो में सना खान बेहद बेबस और निराश नजर आ रही हैं। बाकी महिलाएं भी सना खान की तरह भावुक नजर आ रही हैं।

सना खान के घर जाती दिखीं महजबीं

बता दें, सना खान के लिए यह वक्त काफी मुश्किल है और एक्ट्रेस पूरी तरह से हिम्मत हार चुकी हैं। हालांकि, इस वक्त उनका परिवार ही उनका सहारा है। इसी बीच कल मुनव्वर फारूकी की पत्नी महजबीं भी सना खान से मिलती नजर आईं। सना खान की मां के निधन की खबर मिलते ही महजबीं उनके घर पहुंचीं और एक्ट्रेस का दर्द साझा किया। इस बीच, सना खान के पति भी अपनी सास की मौत पर बेटे का फर्ज निभाते नजर आ रहे हैं।

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment