भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड RJ Mahvash को हाल ही में पैपराजी ने स्पॉट किया। इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। जिसमें वह पीले रंग की फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस के पीछे लगे प्राइस टैग को हटाना भूल गईं। जिसके चलते लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे। वहीं, अब RJ Mahvash ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
बता दें कि RJ Mahvash ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में RJ Mahvash वायरल पोस्ट को देख रही हैं, जहां उनकी ड्रेस का प्राइस टैग लगा हुआ है। इसके तुरंत बाद वह गुस्से में नजर आते हैं और फिर अपनी ड्रेस उठाकर उसका प्राइस टैग तोड़ देते हैं और उस ड्रेस को कूड़ेदान में फेंक देते हैं। वहीं, इस वीडियो के बैकग्राउंड में कंगना रनौत की फिल्म ‘क्वीन’ का डायलॉग-‘मेरा तो इतना लाइफ खराब हो गया…’ सुनाई दे रहा है।
RJ Mahvash ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “कसम से नफरत की नई है. अगर जिंदगी में “पीछे मुड़ के ना देखना एक चेहरा था” ये हादसा किस किस के साथ हो चुका है.” ऐसा चेहरा है जो नहीं देखा, तो ये घटना किसके साथ हुई।” इस पोस्ट पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
चहल से जोड़ा जा रहा है RJ Mahvash का नाम
आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल के तलाक के बाद से ही उनका नाम RJ Mahvash से जोड़ा जा रहा है। RJ Mahvash आईपीएल में भी कई बार चहल का समर्थन करते नजर आए हैं। इसके अलावा भी कई जगहों पर दोनों को साथ देखा गया है।