राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी से जुड़ा हाई-प्रोफाइल हत्या मामला अब फिल्मी पर्दे पर दिखने जा रहा है। इस सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। मुंबई के फिल्म निर्देशक एस.पी. निम्बावत ने इस केस को फिल्म का रूप देने का निर्णय लिया है। राजा रघुवंशी के परिवार वालों और फिल्म की टीम ने इंदौर स्थित उनके निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। बताया गया कि निर्देशक ने खुद राजा के परिवार से मिलकर उनके जीवन की घटनाओं और हत्या से जुड़ी सच्चाइयों पर रिसर्च की है।
निर्देशक एस.पी. निम्बावत ने क्या कहा?
फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक एस.पी. निम्बावत ने कहा कि यह एक सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री पर आधारित फिल्म होगी, जिसमें राजा रघुवंशी के वैवाहिक जीवन, उनके संबंधों और हत्या से जुड़े रहस्यों को दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम इस फिल्म को पूरी सच्चाई और न्याय के साथ पेश करने की कोशिश करेंगे। इसमें अनुभवी और टैलेंटेड कलाकारों को लिया जाएगा और फिल्म की शूटिंग इंदौर और शिलॉन्ग में की जाएगी।” फिल्म का पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है, जिसमें निर्देशक, निर्माता और कास्टिंग डायरेक्टर के नाम शामिल हैं। यह फिल्म राजा रघुवंशी के जीवन के उन पहलुओं पर रोशनी डालेगी, जो अब तक सामने नहीं आ सके हैं।
हत्या की कहानी और अब तक की जांच
यह मामला 2023 में तब सुर्खियों में आया, जब राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून पर शिलॉन्ग गए थे। कुछ दिनों बाद दोनों लापता हो गए। फिर अचानक राजा का शव एक गहरी खाई में मिला, जबकि सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से पुलिस ने हिरासत में लिया। शिलॉन्ग पुलिस ने अब तक इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन को जमानत मिल चुकी है। सोनम पर भी हत्या में संलिप्त होने का शक है, लेकिन अब तक पुलिस हत्या के पीछे के कारणों को स्पष्ट नहीं कर सकी है। यह मामला अब भी अदालत में विचाराधीन है।
फिल्म की घोषणा से नई बहस शुरू
जब मामला अभी न्यायिक प्रक्रिया से गुजर रहा है, ऐसे समय में फिल्म की घोषणा ने एक नई बहस को जन्म दिया है। कुछ लोग इसे न्याय प्रक्रिया में हस्तक्षेप मान रहे हैं, वहीं राजा रघुवंशी के परिवार का मानना है कि इस फिल्म से आम जनता को सच्चाई का पता चलेगा और शायद इससे न्याय की प्रक्रिया भी तेज हो सके। परिवार का कहना है कि यह फिल्म राजा के साथ हुए अन्याय को समाज के सामने लाएगी। फिल्म ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ न सिर्फ एक सस्पेंस-थ्रिलर होगी, बल्कि यह समाज के उस कड़वे सच को भी उजागर करेगी, जिसे अब तक न्याय की चौखट से जवाब नहीं मिला है।