भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 1-2 से पीछे चल रही है। अब चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू हो रहा है और टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने की कोशिश में जुटी है। खिलाड़ियों ने तैयारी तेज कर दी है और मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं।
गौतम गंभीर ने बढ़ाया जडेजा का हौसला
लॉर्ड्स टेस्ट में मिली 22 रनों की हार के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में मुख्य कोच गौतम गंभीर टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जमकर तारीफ करते दिखे। उन्होंने कहा, “जडेजा ने जो जंग लड़ी वह ग़ज़ब की थी। उनके संघर्ष ने टीम को हिम्मत दी।”
View this post on Instagram
टीम के खिलाड़ियों ने भी माना जडेजा की अहमियत
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि “जड्डू भैया जैसा खिलाड़ी मिलना मुश्किल है। उन्होंने खुद को हर क्षेत्र में बेहतर किया है। चाहे बैटिंग हो, बॉलिंग हो या फील्डिंग, हर जगह वह चमके हैं।” सिराज और जडेजा के बीच अंतिम विकेट के लिए 13.2 ओवर में 23 रनों की साझेदारी भी हुई लेकिन अंत में इंग्लैंड को जीत मिल गई।
सहायक कोच ने बताया जडेजा को ‘परफेक्ट बैटर’
टीम के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने भी जडेजा की बैटिंग की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जडेजा की बल्लेबाज़ी अब बिल्कुल अलग स्तर पर पहुंच चुकी है। खासकर पिछले दो टेस्ट मैचों में उन्होंने जो प्रदर्शन किया है वह यह साबित करता है कि अब उनका डिफेंस बेहद मजबूत हो चुका है।
दबाव में चमकते हैं जडेजा: बल्लेबाज़ी कोच
टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी कोच सिताशु कोटक ने कहा कि जडेजा में शुरू से ही दबाव झेलने की खास क्षमता रही है। अब अनुभव ने उन्हें और बेहतर बना दिया है। जब भी टीम मुश्किल में होती है तब जड्डू कुछ खास कर जाते हैं। वह टीम के लिए बेहद अनमोल हैं।