IGNOU जुलाई 2025 सत्र: 300+ पाठ्यक्रमों में घर बैठे प्रवेश, अंतिम तिथि 31 जुलाई

Google News
Follow Us
---Advertisement---

IGNOU Admission for July 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जुलाई 2025 सत्र के लिए 300 से अधिक शैक्षणिक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जा सकेगा। ओडीएल मोड और ऑनलाइन मोड में प्रवेश और पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई घर बैठे करे

एसएस कॉलेज के अध्ययन केंद्र के निदेशक प्रभात शुक्ला ने बताया कि इग्नू 300 से अधिक पाठ्यक्रम संचालित करता है। इसमें स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई घर बैठे भी की जा सकती है। डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी किए जा सकते हैं।

प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई

इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि नए सत्र के लिए प्रवेश और पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। यह निर्णय उन छात्रों के लिए एक अच्छा अवसर है जो किसी कारणवश अब तक प्रवेश नहीं ले पाए थे।

इच्छुक उम्मीदवार ऐसे करे आवेदन

  • इच्छुक उम्मीदवार इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ओडीएल मोड और ऑनलाइन मोड में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • बताया गया है कि उम्मीदवारों को सबसे पहले समर्थ पोर्टल पर जाकर अपनी डीईबी आईडी बनानी होगी।
  • छात्र समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • प्रवेश से संबंधित किसी भी जानकारी या सहायता के लिए अभ्यर्थी एसएस कॉलेज स्थित अध्ययन केंद्र से संपर्क करें।

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment