भोपाल। मध्य प्रदेश के निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के लिए एक अहम और बड़ी खबर आई है। सरकार ने प्रदेश के 250 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। इनमें राजधानी भोपाल के 12 स्कूल भी शामिल हैं।
इन स्कूलों की मान्यता ज़मीन के दस्तावेज़ न होने के कारण रद्द की गई है। कुछ स्कूल संचालकों के पास पर्याप्त ज़मीन नहीं थी तो कुछ के पास रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज़ों की कमी पाई गई।
50 स्कूलों के मामले लंबित
दरअसल, प्रदेश में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों की मान्यता प्रक्रिया में पहला आवेदन संभागीय संयुक्त संचालक के पास जाता है। संभागीय संयुक्त संचालक की स्वीकृति न मिलने पर दूसरी अपील संभागीय मंत्री के पास जाती है।
संभागीय मंत्री के पास 350 निजी स्कूलों की मान्यता से जुड़े मामले पहुँचे थे। जिनमें से केवल 50 स्कूलों को मान्यता दी गई है और 50 की निलंबित की गई है। 250 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है, जिनमें राजधानी भोपाल के 12 स्कूल भी शामिल हैं।