वैभव सूर्यवंशी का नाम इन दिनों अंडर-19 क्रिकेट में तेजी से उभर रहा है। जहां उनका बल्ला खामोश रहा वहीं गेंद से उन्होंने कमाल कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे यूथ टेस्ट सीरीज में उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो अब हर किसी की जुबान पर है। वैभव सूर्यवंशी ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड अंडर-19 के कप्तान हमजा शेख को पवेलियन भेजकर इतिहास रच दिया। इस विकेट के साथ वह भारत के सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने यूथ टेस्ट में विकेट चटकाया हो।
जिस बल्लेबाज़ को आउट किया वो खास था
जिस खिलाड़ी को वैभव ने आउट किया वो कोई साधारण बल्लेबाज़ नहीं था। इंग्लैंड के कप्तान हमजा शेख ने इस सीरीज से पहले सरफराज खान के पिता नौशाद खान से बल्लेबाज़ी की खास ट्रेनिंग ली थी। नौशाद खान वही कोच हैं जिन्होंने अपने बेटे सरफराज को भारतीय टीम तक पहुंचाया। हमजा शेख ने उनकी कोचिंग का पूरा फायदा उठाया और पहले मैच की पहली पारी में दमदार 84 रन ठोके थे।
शतक से पहले ही रोका गया हमजा
हमजा शेख पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक के बेहद करीब थे। वे 84 रन बनाकर खेल रहे थे और सभी को लगा था कि वह अपना शतक पूरा कर लेंगे। लेकिन तभी वैभव सूर्यवंशी ने एक शानदार गेंद डालकर उन्हें अपने जाल में फंसा लिया और 16 रन पहले ही शेख को आउट कर दिया। इस विकेट से वैभव ने ना सिर्फ हमजा की पारी तोड़ी बल्कि खुद को रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज करवा लिया।
2 विकेट लेकर चमके सूर्यवंशी
हमजा शेख को आउट करने के बाद वैभव सूर्यवंशी रुके नहीं। उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ थॉमस रयू को भी पवेलियन भेजा। उन्होंने पहली बार यूथ टेस्ट खेलते हुए कुल 13 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट लिए। अभी तक उन्होंने यूथ टेस्ट में कुल 22 ओवर डाले हैं जिसमें ये 2 ही विकेट हैं। लेकिन उनके प्रदर्शन ने बता दिया है कि वो लंबे रेस के घोड़े हैं।
जिसको आउट किया वही बना सीरीज का हीरो
दिलचस्प बात ये है कि वैभव सूर्यवंशी ने जिन हमजा शेख को आउट किया था वही खिलाड़ी इस यूथ टेस्ट सीरीज के अब तक के सबसे बड़े रन स्कोरर बन चुके हैं। उन्होंने दो पारियों में अब तक 196 रन बना लिए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। यानी वैभव ने एक ऐसे बल्लेबाज़ को आउट किया जिसने बाकी गेंदबाज़ों के लिए सिरदर्द बन रखा है।