आंद्रे रसेल ने कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा! वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर की विदाई मैच में हार

By: MPLive Team

On: Wednesday, July 23, 2025 12:48 PM

आंद्रे रसेल ने कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा! वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर की विदाई मैच में हार
Google News
Follow Us
---Advertisement---

वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के साथ उन्होंने अपना 15 साल लंबा अंतरराष्ट्रीय सफर पूरा कर लिया। रसेल ने इस सीरीज से पहले ही रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। जमैका के सबीना पार्क में खेले गए मुकाबले में भले ही वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन रसेल ने आखिरी मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 36 रन बनाए जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे।

शानदार करियर के आँकड़े

आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 143 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। उन्होंने कुल 2158 रन बनाए जिनका औसत 23.97 रहा। हालांकि वे कोई शतक नहीं लगा सके लेकिन उनके बल्ले से 7 अर्धशतक जरूर निकले और उनका बेस्ट स्कोर 92 नाबाद रहा। गेंदबाजी में भी उन्होंने 132 विकेट चटकाए और उनका औसत 32.21 रहा। रसेल ने 9 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता और एक बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी रहे।

टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा

रसेल की सबसे बड़ी उपलब्धि वेस्टइंडीज की टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा होना रही। उन्होंने दो बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में योगदान दिया और मुश्किल समय में शानदार प्रदर्शन किया। उनके ऑलराउंड खेल ने कई बार वेस्टइंडीज को जीत दिलाई। चाहे बल्ले से विस्फोटक पारी हो या गेंद से अहम विकेट लेना हो रसेल हमेशा कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे।

इंग्लिस और ग्रीन ने बिगाड़ी विदाई

टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 172 रन बनाए। हालांकि यह स्कोर पर्याप्त नहीं रहा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश इंग्लिस और कैमरन ग्रीन ने 131 रनों की साझेदारी कर मुकाबला एकतरफा बना दिया। इंग्लिस ने नाबाद 78 रन बनाए जबकि ग्रीन ने 56 रनों की पारी खेली। रसेल की विदाई मैच को टीम जीत में बदल नहीं सकी लेकिन दर्शकों को उनका आखिरी तूफानी अंदाज़ जरूर देखने को मिला।

अगला मुकाबला और नई उम्मीदें

टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 26 जुलाई को भारतीय समयानुसार सुबह 4:30 बजे खेला जाएगा। वेस्टइंडीज अब सीरीज में वापसी की कोशिश करेगा। वहीं आंद्रे रसेल के बिना टीम को एक नई शुरुआत करनी होगी। फैंस रसेल को IPL और बाकी लीगों में खेलते तो देख पाएंगे लेकिन वेस्टइंडीज की जर्सी में अब उनका जलवा खत्म हो चुका है।

For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment