मध्यप्रदेश में स्कूल बंद, राजस्थान में बारिश की मार – जानिए अपने राज्यों का हाल

By: MPLive Team

On: Monday, July 28, 2025 11:24 AM

मध्यप्रदेश में स्कूल बंद, राजस्थान में बारिश की मार – जानिए अपने राज्यों का हाल
Google News
Follow Us
---Advertisement---

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण देश के कई हिस्सों में भारी से हल्की बारिश हो रही है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। सोमवार यानी 28 जुलाई को भी देश के कई राज्यों में बारिश के आसार जताए गए हैं।

दिल्ली-एनसीआर में छाए रहेंगे बादल

भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक शशिकांत मिश्रा ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को भारी बारिश की संभावना है। राजधानी के कई हिस्सों में दिनभर बादल छाए रह सकते हैं और तेज बारिश हो सकती है। मौसम सुहाना रहेगा लेकिन साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है जिससे सतर्क रहना जरूरी होगा।

मध्यप्रदेश में स्कूल बंद, राजस्थान में बारिश की मार – जानिए अपने राज्यों का हाल

उत्तर प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, रामपुर, बुलंदशहर और बरेली जैसे जिलों में गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लखनऊ में भी मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है। वहीं नोएडा और गाजियाबाद में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आगरा और मथुरा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान और मध्यप्रदेश में बारिश से राहत और अलर्ट दोनों

राजस्थान और मध्यप्रदेश के भी कई जिलों में सोमवार को अच्छी बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश के केगुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं राजस्थान में भी लगातार बारिश के कारण कुछ जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट, पहाड़ी जिलों में सतर्कता जरूरी

उत्तराखंड के चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं टिहरी, देहरादून, पौड़ी और पिथौरागढ़ जैसे क्षेत्रों में येलो अलर्ट लागू किया गया है। इन पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड और जलभराव की स्थिति से बचने के लिए प्रशासन अलर्ट पर है।

For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment