भारतीय क्रिकेटर Shreyas Iyer इन दिनों भले ही मैदान से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जबरदस्त सुर्खियों में है। इस वीडियो में श्रेयस अय्यर को हेलीकॉप्टर से उतरते हुए देखा जा रहा है। उन्होंने जैसे ही ब्लैक शर्ट और व्हाइट पैंट पहनकर कॉलेज ग्राउंड में कदम रखा वैसे ही वहां मौजूद छात्र-छात्राओं ने तालियों और हूटिंग से उनका ज़ोरदार स्वागत किया। माथे पर लाल तिलक और गले में मोटी चेन ने उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना दिया।
कहां हुआ ये धमाल
यह वीडियो महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार वेस्ट स्थित न्यू विवा कॉलेज का है। यहां ‘क्षितिज उत्सव दही हांडी प्रीमियर लीग’ का आयोजन किया गया था जिसमें श्रेयस अय्यर को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था। खास बात यह रही कि वे हेलीकॉप्टर से कॉलेज ग्राउंड में उतरे। उनकी एंट्री इतनी शानदार थी कि वहां मौजूद हर कोई बस उन्हें देखता ही रह गया।
‘सीएम स्टाइल’ बना चर्चा का विषय
श्रेयस अय्यर का ड्रेसिंग स्टाइल भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने जो काली शर्ट पहनी थी उसके ऊपरी बटन खुले हुए थे और गले में एक मोटी चेन भी थी। माथे पर लाल तिलक और चेहरे पर मुस्कान ने उन्हें रॉकस्टार या किसी राजनेता जैसा लुक दिया। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ‘सीएम स्टाइल’, ‘सरपंच साहब’ और ‘मुंबई का नया राजा’ कहकर बुला रहे हैं।
फैंस की दीवानगी और सेल्फी का क्रेज
कॉलेज के छात्र-छात्राएं श्रेयस अय्यर की एक झलक पाने को बेकरार थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई लोग उनके पास दौड़ते हुए आए और सेल्फी या ऑटोग्राफ लेने की कोशिश की। श्रेयस भी सभी से गर्मजोशी से मिले और कई लोगों के साथ हँसते हुए तस्वीरें भी खिंचवाईं। फैंस की ये दीवानगी देखकर यह साफ हो गया कि श्रेयस का क्रेज आज भी बरकरार है।
क्रिकेट में जल्द होगी वापसी
शरयस अय्यर को अप्रैल 2025 में बीसीसीआई ने फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (ग्रेड बी) में शामिल किया। पिछले साल उन्हें इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया था। वे आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ओर से खेले थे। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी की और टीम को फाइनल तक पहुंचाया। फिर मुंबई टी20 लीग में भी उनकी टीम चैंपियन बनी। इन शानदार परफॉर्मेंस के बाद अब उनके फैंस उन्हें भारतीय टीम में वापस देखने को लेकर उत्साहित हैं।