मुंबई से सिलीचर की ओर जा रहे 32 वर्षीय हुसैन अहमद मजूमदार की यात्रा एक अजीब मोड़ पर आ गई जब इंडिगो की फ्लाइट 6E-138 में उन्हें अचानक घबराहट और दौरे जैसा अनुभव हुआ। इस दौरान एयर होस्टेस उनकी मदद कर रही थीं लेकिन तभी एक यात्री हाफिजुल रहमान ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और रहमान को कोलकाता एयरपोर्ट पर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
झटका खाकर लापता हो गया मुसाफिर
फ्लाइट कोलकाता में लैंड करने के बाद मजूमदार एयरपोर्ट से बाहर चले गए और उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। वे अगले दिन सिलीचर के लिए फ्लाइट पकड़ने वाले थे लेकिन वह फ्लाइट उन्होंने ली ही नहीं। उनका फोन भी बंद आ रहा था जिससे परिवार की चिंता और बढ़ गई। उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई और पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी।
800 किलोमीटर दूर मिला सुराग
कई घंटों की छानबीन के बाद पुलिस को खबर मिली कि हुसैन मजूमदार असम के बरपेटा रेलवे स्टेशन पर देखे गए हैं। कोलकाता से यह जगह करीब 800 किलोमीटर दूर है और सिलीचर से लगभग 400 किलोमीटर दूर। पुलिस ने जब उन्हें बरपेटा स्टेशन पर खोजा तो उनकी हालत ठीक नहीं लग रही थी और वे मानसिक रूप से भी काफी परेशान दिख रहे थे। अब उन्हें परिवार के पास वापस लाया जा रहा है।
इंडिगो का सख्त कदम
इस पूरी घटना के बाद इंडिगो ने उस व्यक्ति पर बड़ी कार्रवाई की जिसने फ्लाइट में मजूमदार को थप्पड़ मारा था। इंडिगो ने रहमान पर अपनी सभी उड़ानों से स्थायी बैन लगा दिया है। एयरलाइन ने कहा कि यात्री और क्रू की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और ऐसे अनुशासनहीन व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
परिवार की राहत और चिंता
हुसैन के परिवार ने राहत की सांस ली है कि वह सही-सलामत मिल गया लेकिन यह सवाल अभी बाकी है कि उसके साथ फ्लाइट के बाद क्या हुआ जिससे वह 800 किलोमीटर दूर जाकर मिला। उनके पिता अब्दुल मन्नान मजूमदार ने बताया कि वे कई बार इस रूट पर उड़ान भर चुके हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ। परिवार को अब भी भरोसा नहीं हो रहा कि इस तरह की घटना उनके बेटे के साथ हो सकती है।