Chamba accident: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह उपमंडल में गुरुवार देर रात एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। भजराड़ू से श्रीगढ़ गांव जा रही एक स्विफ्ट कार HP 44 4246 पर अचानक पहाड़ से एक विशालकाय पत्थर आ गिरा, जिससे कार अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
रात 9:20 बजे हुआ हादसा, 500 मीटर नीचे गिरी कार
यह दर्दनाक घटना रात करीब 9:20 बजे सौया पठरी नामक स्थान पर हुई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। चश्मदीदों के अनुसार, भारी बारिश के कारण पहाड़ी से पत्थर गिर रहा था, लेकिन कार सवार लोग इससे अनजान थे। जैसे ही पत्थर कार पर गिरा, वह सीधे खाई में लुढ़कती चली गई। रेस्क्यू टीम और स्थानीय लोगों की मदद से रात को ही शवों को खाई से निकाला गया।
एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत
इस हादसे में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार से संबंधित थे। मृतकों की पहचान राजेश कुमार, हंसो, आरती, दीपक, राकेश और ड्राइवर हेम पाल के रूप में हुई है। सभी निवासी चुराह उपमंडल के रहने वाले थे। हादसे की पुष्टि सलूणी डीएसपी रंजन शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि सभी शवों को रात में ही खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल तीसा भेजा गया।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोग
हादसे के तुरंत बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। बारिश और अंधेरे के बावजूद राहत कार्य जारी रखा गया। प्रशासन ने कहा कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की मानवीय भूल नहीं थी। यह पूरी तरह से प्राकृतिक आपदा का मामला है, जिससे बचना लगभग असंभव था।
सरकार से मुआवजे की मांग, इलाके में शोक की लहर
इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने सरकार से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। इस घटना ने फिर से पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान सुरक्षा और भूस्खलन से निपटने की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।