भारतीय रेलवे का बड़ा बदलाव: टिकट बुकिंग क्षमता होगी चार गुना, यात्रियों को मिलेगी तेज सेवा

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Indian Railway: भारत में ट्रेन टिकटों को लेकर मारामारी जल्द ही खत्म हो सकती है। दरअसल, भारतीय रेलवे अपनी यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS) को आधुनिक तकनीक से अपग्रेड करने जा रहा है। इससे रेलवे की टिकट बुकिंग क्षमता चार गुना बढ़ जाएगी। अपग्रेड के बाद, यह प्रणाली प्रति मिनट एक लाख टिकट बुक कर सकेगी। वर्तमान में यह क्षमता केवल 25,000 टिकट प्रति मिनट है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि रेलवे केंद्रीय रेलवे सूचना प्रणाली (CRIS) के माध्यम से पीआरएस का पूरी तरह से नवीनीकरण कर रहा है। इसके तहत हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, नेटवर्क उपकरण और सुरक्षा ढांचे में बदलाव और उन्नयन किया जाएगा। नई प्रणाली नवीनतम क्लाउड तकनीक पर आधारित होगी, जिससे यात्रियों को बेहतर और तेज़ सेवाएँ मिलेंगी।

2010 में लागू हुई थी PRS प्रणाली

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद को यह भी बताया कि वर्तमान पीआरएस प्रणाली 2010 में लागू हुई थी और यह इटेनियम सर्वर और ओपन वीएमएस (वर्चुअल मेमोरी सिस्टम) पर चलती है। इस कारण, मौजूदा पीआरएस प्रणाली को पारंपरिक तकनीक प्रणाली से नवीनतम क्लाउड तकनीक प्रणाली में अपग्रेड करने की आवश्यकता है।

RailOne ऐप से यात्रियों को लाभ

रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे ने हाल ही में ‘रेलवन’ ऐप भी लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से यात्री अपने मोबाइल से आरक्षित और अनारक्षित दोनों टिकट बुक कर सकते हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे ने 1 नवंबर, 2024 से आरक्षित टिकटों की अग्रिम आरक्षण अवधि (ARP) को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया है। मंत्री के अनुसार, बुकिंग और रद्दीकरण की प्रवृत्ति को कम करने के लिए यह बदलाव किया गया है।

रेलवे नॉन-एसी कोच बढ़ा रहा

रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे ने सामान्य श्रेणी के यात्रियों की सुविधा के लिए बड़े कदम उठाए हैं। नॉन-एसी कोचों का प्रतिशत अब लगभग 70% बढ़ गया है और अगले पाँच वर्षों में 17,000 नए नॉन-एसी सामान्य और स्लीपर कोच बनाने का एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया गया है। अकेले वित्तीय वर्ष 2024-25 में लंबी दूरी की ट्रेनों में 1,250 जनरल कोच जोड़े गए हैं। इस अपग्रेड से न केवल बुकिंग क्षमता बढ़ेगी, बल्कि यात्री अनुभव भी आधुनिक और सुगम होगा। रेलवे का दावा है कि यह बदलाव भविष्य की माँगों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

एयर इंडिया के थिरुवनंतपुरम-दिल्ली फ्लाइट की चेंन्नई में आपात लैंडिंग, सांसदों की सूझबूझ से बची बड़ी दुर्घटना

August 11, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों के लिए नए सपनों का घर बनाया, जहां जुड़ेगा देश का हर कोना! चार महान नदियों के नाम रखे गए सांसद आवास नाम

August 11, 2025

तकनीकी खराबी और खराब मौसम के कारण एयर इंडिया की तिरुवनंतपुरम-दिल्ली फ्लाइट चेन्नई डायवर्ट

August 11, 2025

August 10, 2025

राजनीतिक छूट ने दी सेना को ऑपरेशन सिंदूर में जीत की राह! IIT मद्रास में ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति पर खुला आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी का बयान

August 10, 2025

सेना प्रमुख ने खोले ऑपरेशन सिंदूर के राज, बोले- राजनीतिक स्पष्टता और भरोसे ने बढ़ाया हौसला

August 10, 2025

Leave a Comment