Singrauli : ट्रेन के सामने आना मतलब सीधा मौत को बुलावा होता है, यह बात इंसान समझ सकता है, लेकिन गाय जैसे भोले पशु को यह पता होना कठिन है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक गाय अचानक रेलवे ट्रैक पर दौड़ती नजर आती है। इसकी वजह उसके पीछे आ रही ट्रेन होती है, जो पो-पो का हॉर्न बजा रही होती है।
लोको पायलट भी गाय को नुकसान नहीं पहुंचाना चाह रहा होता है। इसलिए गाय को पटरी पर दौड़ता देख पायलट भी ट्रेन की रप्तार में ब्रेक लगा देता है, पटरी पर आगे आगे गाय दौड़ रही है तो वहीँ उसके पीछे हॉर्न बजाते ट्रेन दौड़ रही है,,,हालांकि पायलट ट्रेन की रप्तार पर ब्रेक लगा देता है, ताकी किसी अनहोनी से बचा जा सके।
यह वाक्या मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के सीमावर्ती इलाके घड़सडी के पास की है, घटना शनिवार की है, इस घटना का विडियो स्थानीय लोगों ने बनाया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.