अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर, BRICS देशों की नीतियों और भविष्य की रणनीति को लेकर बड़ा बयान दिया। ट्रंप ने साफ कहा कि डॉलर की वैश्विक स्थिति को छीनना ठीक वैसा ही होगा जैसे कोई देश विश्व युद्ध हार जाए। उन्होंने यह भी कहा कि वे ऐसा कभी नहीं होने देंगे और डॉलर की प्रतिष्ठा को बनाए रखेंगे।
BRICS पर सीधा हमला, ट्रंप बोले- अब खत्म हो रहा है यह समूह
ट्रंप ने BRICS देशों पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि यह छोटा समूह अब तेजी से खत्म हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि BRICS ने दुनिया में डॉलर के वर्चस्व को खत्म करने की कोशिश की लेकिन वे इसमें असफल रहे। ट्रंप ने कहा कि जब उन्होंने BRICS देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की तो अगले दिन इन देशों की बैठक में लगभग कोई नहीं पहुंचा।
अगस्त से लागू होगा 10% टैरिफ
ट्रंप ने पहले ही 7 जुलाई को ऐलान किया था कि BRICS देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा और इसकी तारीख में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। अब यह टैरिफ 1 अगस्त से सभी देशों पर लागू होगा। इसका असर खासकर चीन, भारत, रूस, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों पर पड़ने की संभावना है।
अमेरिका में बढ़ती महंगाई और घटती लोकप्रियता
जहां ट्रंप वैश्विक मंच पर डॉलर की रक्षा कर रहे हैं वहीं देश के भीतर उन्हें नीतियों को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। सर्वेक्षणों के अनुसार अमेरिकी जनता ट्रंप की नीतियों से खुश नहीं है। टैरिफ नीति के चलते देश में महंगाई बढ़ रही है और साथ ही ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ के तहत सामाजिक कल्याण योजनाओं में कटौती हो रही है। इससे लाखों लोग स्वास्थ्य बीमा से बाहर हो सकते हैं।
अमेरिका की आंतरिक और वैश्विक नीति में टकराव
डॉलर को बचाने के नाम पर ट्रंप आक्रामक वैश्विक नीतियां अपना रहे हैं लेकिन घरेलू स्तर पर इनका विपरीत असर देखने को मिल रहा है। Medicaid जैसी योजनाओं में कटौती और महंगाई ने आम अमेरिकियों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। अब देखना यह है कि क्या ट्रंप की ये रणनीतियां उन्हें आगामी चुनावों में मदद करेंगी या नुकसान पहुंचाएंगी।