Singrauli News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस लापरवाही के चलते एक व्यक्ति की जान चली गई। एंबुलेंस में ऑक्सीजन ना होने के कारण चितरंगी ब्लॉक के केकराव गाँव निवासी एक 25 वर्षीय युवक चुल्लू सिंह गोड की जान चली गई। परिजनों ने 108 एम्बुलेंस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही 108 नंबर के एंबुलेंस के हेल्पर ने ऑक्सीजन ना होने की बात भी स्वीकार कर ली है।
मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक के थाना गढवा इलाके के कोकराव गाँव का है। जहां पर रहने वाले आदिवासी चुल्लु सिंह की हालत खराब होने पर चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहाँ से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।
सिंगरौली में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, एंबुलेंस में ऑक्सीजन नही होने से 25 वर्षीय युवक की मौत @CollectorSGL @singrauli_sp #singrauli #health #MPNews pic.twitter.com/OeSwDa8hXJ
— Hindi News (@Newsmplive_25) July 21, 2025
जहाँ से 108 एम्बुलेंस से उन्हें ट्रामा सेंटर जिला अस्पताल में ले जाया जा रहा था। उसी दौरान रास्ते मे ही मरीज की सांस लेने में दिक्कत होने लगी। सरकारी 108 एम्बुलेंस में ऑक्सीजन नही था। जिस वजह से मरीज ने एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने 108 एम्बुलेन्स की लापरवाही और ऑक्सीजन ना मिलने से एंबुलेंस संचालक को चुल्लु सिंह की मौत का जिम्मेदार बताया है। परिजनों ने कहा कि यदि गाड़ी में ऑक्सीजन मरीज को मिल जाती तो उसकी जान बच सकती थी।