Apple अपने iPad Pro सीरीज़ में एक और बड़ी तकनीकी छलांग की तैयारी कर रहा है। खबरों के मुताबिक कंपनी अगले iPad Pro में डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप ला सकती है। अभी तक iPad में एक ही फ्रंट कैमरा होता था लेकिन अब अगर दो सेल्फी कैमरे आ जाते हैं तो यह iPad की वीडियो कॉलिंग और फेसटाइम एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल सकता है।
क्यों जरूरी हो गया दूसरा फ्रंट कैमरा?
पिछले साल iPad Pro में एपल ने फ्रंट कैमरा को डिवाइस के साइड में शिफ्ट कर दिया था। यह बदलाव खासकर लैंडस्केप मोड में वीडियो कॉलिंग को बेहतर बनाने के लिए किया गया था। लेकिन कई यूज़र्स ने शिकायत की कि अब पोर्ट्रेट मोड में कैमरा अजीब पोजिशन में लगता है। इसी वजह से एपल अब एक दूसरा कैमरा जोड़ सकता है जिससे यूजर दोनों मोड में आराम से वीडियो कॉलिंग कर सके।
अब आएगा M5 चिप वाला पहला डिवाइस
जहां iPad Pro के कैमरा में बदलाव हो रहा है वहीं इसके प्रोसेसर में भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार नया iPad Pro एपल के लेटेस्ट M5 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। यह पहला डिवाइस होगा जिसमें M5 चिप का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके बाद यह चिप MacBook में 2026 में आ सकती है।
लॉन्च टाइमलाइन: कब आएगा नया iPad Pro?
M4 चिप वाला iPad Pro मई 2024 में लॉन्च हुआ था। एपल आमतौर पर हर 18 महीने में iPad Pro का नया वर्जन लाता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नया M5 चिप वाला iPad Pro सितंबर या अक्टूबर 2025 में बाजार में आ सकता है। इसका मतलब है कि एक बार फिर से एपल फैंस के लिए फेस्टिव सीजन में सरप्राइज मिलेगा।
iPhone 17 सीरीज भी देगी साथ में दस्तक
iPad Pro के लॉन्च से पहले एपल का सालाना iPhone इवेंट भी सितंबर में हो सकता है। इस बार iPhone 17 सीरीज की एंट्री की उम्मीद है। इसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max जैसे मॉडल आ सकते हैं। ऐसे में एपल के फैन्स के लिए यह साल टेक्नोलॉजी के लिहाज से काफी धमाकेदार रहने वाला है।